मंदाना करीमी अपनी आगामी फिल्म 'कोका कोला' को लेकर सुर्ख़ियों में है. मंदाना ने अपनी फिल्म के प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल पर शोषण का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस का कहना है कि आखिरी दिन प्रोड्यूसर ने उनके साथ बदतमीजी की थी. मंदाना के इन आरोपों पर प्रोड्यूसर का भी जवाब आया है. उन्होंने एक्ट्रेस के लगाए आरोप को झूठ करार देते हुए उल्टा एक्ट्रेस के बर्ताव को अनप्रोफेशनल बताया है.
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में मंदाना ने इस घटना पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने दिवाली से एक दिन पहले 13 नवंबर को हुए इस घटना के बारे में बताया. मंदाना ने कहा- 'जो हुआ और जैसे हुआ उससे मैं अभी भी शॉक्ड हूं. कोका कोला वो फिल्म है जिसपर हम लगभग एक साल से काम कर रहे हैं और यह एक ऐसा काम था जहां आपको पता है कि टीम प्रोफेशनल नहीं है फिर भी आप काम कर रहे हैं. शुरुआत से ही मुझे इस क्रू के साथ काम करने में परेशानी थी. प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल पुराने विचारों वाले इंसान हैं जो कि सेट को पुरुष केंद्रित और अहंकार ग्रस्त जगह बना देते थे.'
PeepingMoon से बातचीत में मंदाना करीमी ने बताया, सनी लियोन के साथ शुरू होनी थी फिल्म की शूटिंग, लॉक डाउन बना अड़चन
मंदाना ने यह भी बताया कि शूट के आखिरी दो दिन वह समय से जल्दी सेट पर पहुंच जाती थीं. उसी दौरान प्रोड्यूसर ने उनसे एक घंटे और रुकने को कहा जिसपर मंदाना ने इनकार कर दिया. इसके बाद प्रोड्यूसर ने कहा कि वह अपने आखिरी टैक्स पूरे कर वैनिटी वैन में चली जाएं. जब वह वैनिटी वैन में गई तो प्रोड्यूसर जबरदस्ती एक्ट्रेस के वैन में आ गया और उसपर चिल्लाने लगा. खुशकिस्मती से वहां स्टाइलिस्ट मौजूद था जिन्होंने प्रोड्यूसर को बाहर किया.
मंदाना के मुताबिक प्रोड्यूसर ने कहा- 'तुम जा नहीं सकती हो. मैंने तुम्हें एक घंटा एक्स्ट्रा काम करने को कहा है और तुम्हें सुनना पड़ेगा क्योंकि मैं प्रोड्यूसर हूं और मैंने इसके लिए तुम्हें पैसे दिए हैं'. इसके बाद प्रोड्यूसर ने वहां अपने बेटे के साथ मिलकर तमाशा खड़ा कर दिया. प्रोड्यूसर ने कहा- 'हमने पैसे दिए हैं, लेकिन तुमको काम नहीं करना है, पैसे भी पूरे चाहिए, ब्लैकमेल करती है'.
मंदाना के इन आरोपों पर प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल ने कहा कि उन्होंने प्रोजेक्ट के लिए लॉकडाउन से पहले मंदाना के साथ 7 लाख रुपए की डील साइन की. कुछ सीन्स भी शूट कर लिए पर लॉकडाउन के बाद जब शूटिंग दोबारा शुरू हुई तो मंदाना ने नखरे दिखाना शुरू कर दिए. उसने दिल्ली में एक दिन शूटिंग के सिलसिले में रुकने के लिए और 2 लाख रुपए की मांग की.