मिराज क्रिएशंस ने एवीएमए मीडिया के साथ दो हिंदी फीचर फिल्मों का निर्माण करने के लिए हाथ मिलाया है, जो कि भारतीय एंटरटेनमेंट के बिजनेस को और आगे बढ़ाने के लिए बढ़ाने में मदद करेंगे. दोनों बैनर तले बननेवाली दोनों फिल्मों में से पहली फिल्म का नाम है 'उमा' जिसके निर्देशन की कमान संभालेंगे तथागत और सुजॉय इससे क्रिएटिव प्रोड्यूसर के तौर जुड़े रहेंगे. जबकि दूसरी फिल्म का लेखन और निर्देशन खुद सुजॉय घोष करेंगे और साथ ही वह इस फ़िल्म को को-प्रोड्यूस भी करेंगे.
सुजॉय के निर्देशन में प्रस्तावित यह फ़िल्म नोबेल पुरस्कार विजेता रबीन्द्रनाथ टैगोर की मशहूर कहानी 'काबुलीवाला' पर आधारित होगी और इस फिल्म की शूटिंग यूनाइटेड किंगडम में होगी.
इस बारे में मिराज ग्रुप के उपाध्यक्ष मंत्रराज पालीवाल कहते हैं, 'हमने बेहतरीन फिल्में बनाने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया है. सुजॉय घोष जैसे नामचीन सिनेकार के साथ हम इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.' दोनों फिल्में अगले साल फ्लोर पर जाएंगी.
वहीं सुजॉय भी इन दोनों फिल्मों को लेकर खासे रोमांचित हैं. वह कहते हैं, 'मेरे लिए 'काबुलीवाला' हमेशा से ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. मिराज क्रिएशन्स और एवीएमए की बदौलत अब मैं अपने सपने को पर्दे पर साकार करने जा रहा हूं. इस खुशी को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं.'
दो प्रोजेक्ट्स मिराज क्रिएशंस के संशोधित revamped प्रोडक्शन को इंगित करती हैं, जो कि क्रिएटिव और कमर्शियल मिश्रण के साथ फिल्मों के पोर्टफोलियो के निर्माण के लिए लीडिंग फिल्ममेकर्स के साथ चर्चा में है. जल्द ही कई और प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट होने की संभावना है.
एवीएए मीडिया के अविषेक घोष के मुताबिक इन दोनों कहानियों को परदे पर देख दर्शकों को वाकई एक सुखद सिनेमा की अनुभूति होगी. वहीं, मिराज क्रिएशन्स के बिजनेस हेड राज मलिक कहते हैं, 'जाने-माने फ़िल्मकार सुजॉय घोष के सहयोग से बन रहीं अनूठी किस्म की ये दोनों फिल्में मिराज क्रिएशन की मनोरंजन जगत में अपनी रचनात्मकता और विश्वसनीयता कायम करने की ठोस शुरुआत है.'