फिल्ममेकर बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की लाडली बेटी जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में 'धड़क' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. जाह्नवी का फिल्मी कैरियर भले ही अभी छोटा हो पर जाह्नवी ने अपनी दमदार एक्टिंग की बदोलत लोगोंके दिलों में खास जगह बना ली है. एक्ट्रेस की दूसरी फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' के बाद तो जाह्नवी ने ये बता दिया की वो लम्बी पारी खेलने के मूड में है. वहीं अब एक्ट्रेस को लेकर खबर आ रही है कि जाह्नवी ने मलयालम फिल्म 'हेलेन' के हिंदी रीमेक साइन की है. 'हेलेन' एक युवा नर्स की कहानी है जो कनाडा में रीलोकेट होना चाहती है मगर कुछ ऐसी स्थिति पैदा होती है जब वो एक रोज काम से घर ही नहीं लौटती और कहीं गायब हो जाती है.
वहीं इस रीमेक से जुड़ी जो बड़ी खबर सामने आ रही है वो ये है कि दिग्गज एक्टर मनोज पाहवा 'हेलेन' फिल्म के हिंदी रीमेक में जाह्नवी के पिता का किरदार निभाएंगे. खबरों के अनुसार मनोज पाहवा इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनकर काफी उत्साहित थे और उन्होंने फिल्म के लिए हां करने में बिल्कुल भी देर नहीं की. बोनी कपूर और मनोज पाहवा में अच्छे संबंध हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार जाह्नवी कपूर 'हेलेन' के रीमेक का अधिकतर हिस्सा लखनऊ में शूट करेंगी. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी इस फिल्म की शूटिंग होगी. शूटिंग अगले 2-3 महीने में शुरु हो जाएगी. फिल्म के शूटिंग से जुड़ी तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. इस फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियो और बोनी कपूर करेंगे जबकि फिल्म का निर्देशन माथुकुट्टी जेवियर करेंगे जो ओरिजनल फिल्म के भी निर्देशक थे.
(Source: Times Of India)