By  
on  

ऋचा चड्ढा स्टारर 'शकीला' क्रिसमस पर थिएटर्स में होगी रिलीज

कोराना वायरस महामारी की वजह से कई फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ी है तो कई फिल्ममेकर्ल ने अपनी फिल्म को OTT पर रिलीज कर रहे है. वहीं ऋचा चड्ढा स्टारर 'शकीला' को साल 2020 की रिलीज़ के लिए तैयार पर कोरोना की वजह से फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी पर वहीं अब जब देश भर के सिनेमाघरों को फिर से खोल दिया तो मेकर्स फिल्म को क्रिस्मस पर रिलीज करने के लिए तैयार है. 
फिल्म के निर्देशक इंद्रजीत लंकेश ने 25 दिसंबर को बायोपिक को रिलीज़ करने का फैसला किया है. फिल्म को लेकर लंकेश का ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी के साथ कहना है, 'फिल्म बनाना एक थका देने वाला सफर था. जब हमने शूटिंग शुरू की, तो केरल में मानसून था. इसलिए, हमें तटीय बेल्ट और बाद में कर्नाटक जाना पड़ा.'


आगे फिल्ममेकर ने कहा कि, 'मलयालम फिल्म सर्किट में पुरुष अभिनेताओं का वर्चस्व था जब शकीला ने इस इंडस्ट्री मे एंट्री ली. उनकी हर फिल्म दक्षिण भारत में कम कम से 100 दिन चलती थी. उनकी लोकप्रियता के कारण कई सुपरस्टार को खतरा महसूस होने लगा था.फिल्म के माध्यम से, हम यह दिखाएंगे कि एक महिला एक पुरुष-प्रधान उद्योग में क्या करती है.'
बता दें कि, ये 1990 के दशक की मशहूर मलयालम अभिनेत्री शकीला की बायोपिक है. शकीला केरल से थीं और उन्होंने तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ जैसी भाषाओं की कई अडल्‍ट फिल्मों में काम किया. बायोपिक में शकीला के 16 वर्ष की आयु में फिल्म-उद्योग में कदम रखने के समय से उनके पूरे जीवन की कहानी दिखाई जाएगी. 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive