बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुंबई में रात के खाने पर मिले. यूपी के सीएम के साथ की जा रही गहरी बातचीत के बीच की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की गयी है.
मुंबई के ट्राइडेंट होटल में अक्षय के पहुंचने का वीडियो पहले ऑनलाइन शेयर किये गया था. बता दें कि सीएम मुंबई में उतरे और सीधे होटल गए, जहां वह अपने प्रवास की अवधि तक रहेंगे. बुधवार को, उनके द्वारा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 200 करोड़ रुपये के लखनऊ नगर निगम के बांड को लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है. अन्य बॉलीवुड हस्तियों के साथ भी बैठकें होने की उम्मीद की जा रही है.
Maharashtra: Actor Akshay Kumar called on Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath at Mumbai's Trident hotel where the latter is staying.
UP Chief Minister will launch Rs 200 crores Lucknow Municipal bond at Bombay Stock Exchange tomorrow. pic.twitter.com/BZVfiMd0Bk
— ANI (@ANI) December 1, 2020
(यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार और कृति सेनन की 'बच्चन पांडे' में जैकलीन फर्नांडिस आएंगी नजर )
खबरों की माने तो अक्षय ने सीएम से उत्तर प्रदेश के फिल्म सिटी प्लान पर बातचीत की है.
सितंबर में, सीएम ने देश के सबसे बड़े फिल्म सिटी को गौतम बुद्धा नगर डिस्ट्रिक्ट, जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के जुड़वां शहर शामिल थे में बनाने की घोषणा की है.
(Source: ANI)