By  
on  

प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर ने किसानों के विरोध का किया समर्थन; सनी देओल ने कहा- 'उनके और शासन के बीच न आएं'

प्रियंका चोपड़ा जोनस और सोनम कपूर आहूजा जैसी हस्तियां कृषि बिल के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध का समर्थन करने के लिए आगे आई हैं. इससे पहले, पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने पंजाब में प्रदर्शन कर रहे किसानों की मदद की थी.

अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए प्रियंका ने लिखा है, “हमारे किसान भारत के फूड सोल्जर हैं. उनके डर को दूर किए जाने की जरूरत है. उनकी उम्मीदें पूरी होनी चाहिए. एक संपन्न डेमोक्रेसी के रूप में, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस मुश्किल का बाद की बजाय जल्द सोल्यूशन निकलना चाहिए.”

(यह भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ ने विरोध प्रदर्शन में शामिल किसानों के लिए दान किए 1 करोड़ रुपये)

सोनम ने प्रदर्शनकारी किसानों के साथ तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की है. सोनम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में डेनियल वेबस्टर के एक उद्धरण के साथ चल रहे किसानों के विरोध की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है, "जब तक जुताई शुरू हो जाती है, तब अन्य कलाएं चलती हैं. इसलिए, किसान मानव सभ्यता के संस्थापक हैं.”

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor)

प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर के अलावा रितेश देशमुख, हंसल मेहता, गौहर खान और चित्रांगदा सिंह शामिल जैसे स्टार्स ने विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है. 

सनी देओल ने भी अपना रिएक्शन देते हुए ट्वीट किया है-  "मेरी पूरी दुनिया से विनती है कि यह किसान और हमारी सरकार का मामला है. इसके बीच में कोई भी ना आए क्योंकि आपस में बातचीत करके इसका हम हल निकालेंगे."

आगे एक्टर लिखते हैं, "मैं जानता हूं कि कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वो लोग इसमें अड़चन डाल रहे हैं. वह किसानों के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं उनका अपना ही खुद का कोई स्वार्थ हो सकता है. दीप सिद्धू, जो चुनाव के वक्त मेरे साथ था, लंबे समय से मेरे साथ नहीं है वो जो कुछ कह रहा है और कर रहा है वो खुद अपनी इच्छा अनुसार कर रहा है. मेरा उसकी किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है. मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा. हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में ही सोचा है और मुझे यकीन है कि सरकार उनके साथ बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी."

(Source: Twitter) 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive