बांग्ला एक्ट्रेस आर्या बनर्जी की मौत के मामले में पुलिस ने किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है. दरअसल, सितार वादक दिवंगत पंडित निखिल बनर्जी की बेटी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि उनकी मौत 'हत्या' का मामला नहीं है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि एक्ट्रेस-मॉडल लीवर के सिरोसिस से पीड़ित थीं. उन्होंने कहा कि, "यह एक हत्या का मामला नहीं है. मौत के समय उनके पेट मे शराबी पाई गई है."
बनर्जी अपने पालतू जानवरों के साथ जोधपुर पार्क निवास में अकेली रहती थीं. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, जिनमें विद्या बालन-स्टारर डर्टी पिक्चर (2011) और दिबाकर बनर्जी की एलएसडी: लव सेक्स और धोका (2010) शामिल हैं. उन्होंने मुंबई में कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट भी किए थे. 2014 में, उन्होंने सवधन इंडिया के एक एपिसोड में भी काम किया था.
ऑफिसर ने यह भी कहा है कि "उनके पेट में करीब दो लीटर अल्कोहल मिला. वह चेहरे के बल गिरीं, जिससे उन्हें चोट लगी और उनके शरीर से खून बहा." रिपोर्ट में बताया गया है कि एक्ट्रेस ‘बीमार' चल रही थीं और दिल संबंधी समस्याओं समेत कई बीमारियों से ग्रसित थीं.
(Source: IANS)