दो महीने पहले 'बिग बॉस 6' फेम सना खान ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला किया. मानवता की सेवा के लिए सना ने ग्लेमर से दूर जाने का फैसला किया. एक महीने बाद 20 नवंबर को सना ने सूरत के रहनेवाले मौलाना अनस सैयद से शादी करके सभी को चौंका दिया.
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में सना ने बताया, 'हम साल 2017 में पहली बार मक्का में मिले थे. भारत लौटते वक्त ये बहुत ही छोटी मुलाकात थी. मुझे अनस ने खुद को इस्लामिक स्कॉलर बताया था. मुझे उनका अलिम के बारे में समझाना बहुत ही अच्छा लगा, मुफ्ती के बारे में नहीं. मैंने साल 2018 के आखिरी में उनसे बात की, मैंने उनसे धर्म को लेकर कई सवाल पूछे.'
सना खान ने आगे कहा, 'इसके बाद, एक साल बाद हम साल 2020 में दोबारा संपर्क में आए. मैं हमेशा इस्लाम के बारे में जानना चाहती थी. उन्होंने कहा कि अनस से शादी करने का फैसला उन्होंने एक रात में नहीं लिया था. उन्होंने कहा,"मैंने इस तरह के शख्स को अपने जीवन में पाने के लिए कई सालों तक प्रार्थना की थी. मेरे लिए उनकी सबसे अच्छी बात है कि वह शरीफ हैं और उनमें हया है. वह जजमेंटल नहीं है.' सना खान ने आगे कहा,'उन्होंने मुझे कहा कि अगर कोई अच्छी चीज गटर में गिर गई है तो आप उसके ऊपर 10 बाल्टी भी पानी डाल दो, वो साफ नहीं होती है. पर आप उसको गटर से बाहर निकाल कर एक ग्लास पानी डाल दो, वो साफ हो जाती है.' उनकी इस बात से मैं काफी प्रभावित हुई.'
मुफ़्ती अनस से शादी के बाद सना खान को ससुराल में मिल रहा प्यार, 'सासु मां' ने बनायीं बिरयानी
सना ने इंडस्ट्री छोड़ने पर कहा कि कई लोगों ने उनसे पूछा कि उन्हें इतना देर में क्यों महसूस हुआ कि वह गलत प्रोफेशन में है. उन्होंने कहा,'बहुत चीजें आपको तुरंत रिलाइज नहीं होती हैं. आपको इतना ग्लैमर और नाम मिल जाता है कि या तो आपको कुछ दिखाई नहीं देता है या फैसला नहीं ले पाते हैं. मेरे मामले में जीवन के निर्वाह का सवाल थे. मैं अपने परिवार में अहम कमाने वाली थी. लॉकडाउन ने यह फैसला लेने में मेरी मदद की और मैंने ये कदम उठाया. सिर्फ काम करना ही मेरा मकसद नहीं है. इंडस्ट्री ने जो भी मुझे दिया मैं उसके लिए आभरी हूं, लेकिन महसूस हुआ कि मैं वहां से बिलोंग नहीं करती हूं.
शादी को लेकर ट्रोल किए जाने के सवाल पर सना खान ने कहा, 'मुझे लोगों ने ट्रोल और मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर शरारतपूर्ण कॉमेंट किए थे. यह खराब बात थी. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैंने इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया और जिंदगी में अपने रास्ते पर जाना तय किया. आखिर मेरी शादी से किसी को परेशानी क्यों है? मैंने इन ट्रोल्स के लिए शादी नहीं की है. मेरे पति एक अच्छे आदमी हैं. मैं उन्हें गुड लुकिंग मानती हूं. शायद आप न मानते हों. मैं इस बात की परवाह नहीं करती.'सना खान के पति मुफ्ती अनस सैयद ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'यह सोचने के लिए लोग आजाद हैं कि हमारी जोड़ी सही नहीं है, लेकिन हम जानते हैं कि हम साथ में कितना सहज हैं.' कंस्ट्रक्शन बिजनेस करने वाले अनस सैयद ने कहा, 'मैंने खुदा से सना खान से शादी के लिए प्रार्थना की थी और उन्होंने मेरी फरियाद सुन ली.'
अनस सैयद ने कहा, 'मैं सोचता हूं कि यदि मैं किसी और से शादी करता तो शायद इतना खुश नहीं रहता. सना खान का दिल साफ है और वह किसी को भी माफ कर देती हैं. मैं हमेशा एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहता था, जिससे मुझे पूर्णता का अहसास हो. मुझसे आज भी लोग पूछते हैं कि कैसे मैंने एक एक्ट्रेस से शादी कर ली, लेकिन ये छोटी सोच के लोग हैं.'
सना के फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के सवाल पर अनस सैयद ने कहा, 'मैंने कभी उन पर इसके लिए दबाव नहीं डाला. उन्होंने इंस्टाग्राम पर 6 महीने पहले ही इस बात का ऐलान किया था कि वह हिजाब पहनने वाली हैं. तब लोगों ने सोचा था कि शायद यह कोरोना और लॉकडाउन के चलते है क्योंकि उनके पास काम नहीं है लेकिन हमेशा खुद को उस चीज से जोड़ना चाहती थीं, जो वह कर रही हैं. मैं उन्हें कुछ समय देना चाहता था, लेकिन उनका इरादा पक्का था. यहां तक कि मैं खुद हैरान हुआ, जब उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया.
(Source: Bombay Times)