मुंबई के ओशिवारा में मर्सीडीज बेंज ने 19 साल के फूड डिलीवरी बॉय सतीश गुप्ता नाम के एक युवक को टक्कर मार दी थी. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक एक फूड डिलिवरी कंपनी Zomato में काम करता था. वहीं सोनू सूद को जब इस मामले का पता चला तो उन्होंने मृतक के परिवार से संपर्क किया और आर्थिक मदद करने का वादा किया.
सोनू सूद ने परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने परिवार से कहा कि पुलिस अधिकारियों से वे खुद बात करेंगे, ताकि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई हो और जांच सही ढंग से आगे बढ़े. आपको बता दें कि बीती रात मुम्बई के अंधेरी स्थित लोखंडवाला इलाके में एक फूड (जोमैटो) डिलीवरी बॉय सतीश पारसनाथ गुप्ता को तेज रफ्तार से आ रही मर्सिडीज़ कार ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद उन्हें तुरंत कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना गुरुवार रात 2.30-3.00 बजे के बीच की है.
इस मामले में ओशिवारा पुलिस ने कार चालक तैफुर तनवीर शेख, जो कि सिर्फ 19 वर्ष का है, उसे हिरासत में लिया है. ओशिवारा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दयानंद बांगर ने मामले पर कहा कि, 'शेख एक विद्यार्थी है और एक कार को ओवरटेक करते समय उसकी कार की गति से नियंत्रण से बाहर हो गई और सतीश की बाइक से जा टकराई.' हादसे में सतीश की स्कूटी के भी परखच्चे उड़ गए थे. पुलिस ने शेख के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304 (A) और मोटर व्हिकल एक्ट की धारा 196 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.
(Source: PeepingMoon/Instagram)