बीतें सालों में एक अभिनेत्री के रूप में तापसी पन्नू ने हर तरह का किरदार पर्दे पर निभाया है. उन्होंने यह साबित किया है कि वह रोमांटिक, हॉरर, सस्पेंस थ्रिलर हर जॉनर की फिल्म कर सकती है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने पुरुष फिल्मों की तुलना में महिला फिल्मों पर बात की.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में तापसी ने कहा, 'आपके पास महिला-चालित फिल्मों में उतना बजट नहीं होता है जितना आपके पास पुरुष-चालित फिल्मों में होता है. इसलिए आप VFX पर निर्भर नहीं रह सकते, आपको अपने शरीर पर काम करना होगा. इसके अलावा एक महिला एक फिल्म में पूरा साल इन्वेस्ट नहीं कर सकती है क्योंकि उसे अपने मेल को- स्टार जितना भुगतान नहीं किया जाता है.
तापसी ने आगे कहा, 'हमारे फिल्म का बजट उतना होता है जितना एक मेल एक्टर की एक फिल्म को फीस होती है. अगर मैं एक फिल्म की तैयारी और शूटिंग में इन्वेस्ट करने के बारे में सोचूं तो मैं पांच फिल्में खो दूंगी. वह प्रेक्टिकल नहीं होगा. जिस तरह की चीजें मुझे अब मिल रही है, शायद ही मैं उन्हें ना कह सकती हूं.
बता दें, अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' में तापसी को खूब सराहा गया था. उनकी बकेट लिस्ट में रश्मि रॉकेट, हसीं दिलरुबा और शाबाश मिट्ठू जैसी बेहतरीन फिल्में है.