किसान आंदोलन को लेकर शुरू हुआ कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ का झगड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो जारी करते हुए दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साधा और कहा 'इनकी नीति पर सवाल क्यों नहीं किया जाता.' इसपर रिएक्ट करते हुए अब दिलजीत ने एक्ट्रेस का मजाक उड़ाया है.
दिलजीत ने ऑडियो जारी कर कहा है, 'ओह माय गॉड, मुझे आप सभी को एक बात बतानी थी. यहां पर 2-3 लड़कियां हैं, जिनका मेरा नाम जपे खाना नहीं पचता है. ये तो ऐसा है कि डॉक्टर्स ने इन्हें दो गोलियां सुबह खाने के लिए दी है और दो रात में तब ही उनका खाना पचता है. उनमें से एक लड़की की आवाज बहुत खराब है. उन्हें ज्यादा महत्व ना दें वो अपने आप मुंह बंद कर लेंगी.'
Ek Funny Gal Share Karni c
Mitran Da Naam BLOOD PRESSURE Di Goli Varga Ek Vaari Lagg Jave.. Fer kithey hatda..
Tera ni Kasoor... pic.twitter.com/5fMyn2oGoB
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 19, 2020
(यह भी पढ़ें: मुंबई कोर्ट ने कंगना रनौत के खिलाफ जावेद अख्तर के मानहानि के मुकदमे में जांच करने के दिए आदेश)
Har Vaar Chiddi Kalolo Ni Hundi Bugge
Hate Na Failao
Karma Baut Waddi Item an
Hindu Sikh Muslim Isai Jaini Bodhi
Sab Bhara Ne Aaps Vich..Nikke Hundeya Ton EH Hee Sikhde aeye an
Hun V Har Dharm Da Banda Film Set te Kam Karda Family wangu..
Kush Lokan Di Job aa Agg Launa
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) December 19, 2020
बता दें कि अपने वीडियो में कंगना ने कहा था, 'नमस्कार दोस्तों मैंने वादा किया था कि जब किसान आंदोलन का पूरा भांडा फूट जाएगा. जैसे शाहीन बाग का फूटा था तब मैं आपसे बात करुंगी क्योंकि पिछले 10-12 दिनों में मुझे जो फिजिकल, मैंटल और ऑनलाइन लिंचिंग का सामना करना पड़ा है. रेप और जान से मारने की धमकियां मुझे मिली हैं तो ये मेरा हक बनता है मैं इस देश से कुछ सवाल करूं.'
कंगना ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री जी ने किसी आशंका की कोई गुंजाइश ही नहीं छोड़ी है तो ये जाहिर है कि राजनीतिक तौर पर इस आंदोलन को मोड़ा गया था. कहीं न कहीं इसमें आतंकियों ने भी हिस्सा लेना शुरू कर दिया था. मैं पंजाब में रही हूं, वहां पली-बड़ी हूं. पंजाब के 99 प्रतिशत लोग खालिस्तान नहीं चाहते हैं. वो देश का टुकड़ा नहीं चाहते हैं. वह पूरा देश चाहते हैं हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र सब उनका है. वो सभी देश प्रेमी हैं. उन्हें छोटी सी जगह नहीं चाहिए. सभी देशभक्त है. मुझे उन आतंकवादियों से कोई शिकायत नहीं है, जो इस देश को तोड़ना चाहते हैं. मैं उनकी भावनाएं समझ सकती हूं लेकिन यह समझदार लोग किस तरह आतंकवादियों को उनकी भावनाओं से खेलने दे सकते हैं. शाहीन बाग की दादी को नागरिकता कानून के बारे में कुछ नहीं पता था. पंजाब की दादी मुझे गालियां दे रही थी और अपनी जमीन सरकार से बचाने की कोशिश कर रही थी.'
कंगना आगे कहती है, 'इस देश में क्या हो रहा है. दोस्तों हम अपने आपको आतंकवादियों और विदेशी ताकतों के आगे इतना कमजोर क्यों कर रहे हैं. मुझे आप लोगों से शिकायत है. मुझे अपनी नियत के बारे में प्रतिदिन बात करनी पड़ती है. एक देशभक्त को कई सारी चीजों पर स्पष्टीकरण देना पड़ता है लेकिन दिलजीत दोसांज और प्रियंका चोपड़ा से कोई उनकी नियत के बारे में नहीं पूछता कि उनकी रणनीति क्या है. जबकि मैं देश के पक्ष में बात करती हूं, तो मुझ पर राजनीति करने का आरोप लगता है. उनसे उनकी नीति के बारे में क्यों कोई नहीं पूछता. जय हिंद.'
(Source: Twitter)