By  
on  

'Rosie: The Saffron Chapter': पलक तिवारी ने अपनी डेब्यू फिल्म का दिया मूहूरत शॉट, पूणे में विवेक ओबेरॉय के साथ शुरू की शूटिंग

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रोजी- द सैफ्रॉन चैप्टर’ की शूटिंग शुरू कर दी गई है. फिल्म में टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म की शूटिंग पूणे में की जा रहीं हैं. एक्टर विवेक ओबेरॉय के प्रोडक्शन तले बन रही ये हॉरर थ्रिलर फिल्म को लेकर पलक नर्वस होने के साथ ही बहुत एक्साइटेड भी है. इस फिल्म में उनके साथ विवेक ओबेरॉय भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

सोमवार से पूणे में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है. फिल्म के सेट से मूहूर्त पूजा की कुछ तस्वीरें सामने आई है. मेकर्स ने फिल्म के मोशन पोस्टर और पोस्टर पहले ही जारी कर दिएं थे. फिल्म के मोशन पोस्टर और पोस्टर दोनों ही काफी इंट्रेस्टिंग लग रहें थे. पलक को अपनी पहली फिल्म के पोस्टर के लिए खूब वाहवाही भी मिली थी. फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड है.

Recommended Read: पलक तिवारी की डेब्यू हॉरर फिल्म 'रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर' के नए पोस्टर में सामने आया विवेक ओबेरॉय का फर्स्ट लुक


फिल्म को विशाल मिश्रा डायरेक्ट कर रहे है. वही इसे विवेक ओबेरॉय, प्रेरणा वी अरोड़ा के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे. इसके साथ ही विवेक अपनी एक और फिल्म “इति” की अनाउंसमेंट कर चुके हैं, जिसे वो प्रोड्यूस करने के साथ ही उसमें एक्टिंग भी करेंगे. उसका निर्देशन भी विशाल मिश्रा ही करने वाले हैं. इस फिल्म से सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले है.


कहा जाता है की Rosie The Saffron Chapter एक हॉरर और सस्पेंस से भरी कहानी है, जो गुरुग्राम की एक सच्ची घटना पर आधारित है. यह फिल्म रोजी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सैफरॉन बीपीओ के कर्मचारियों में से एक है और इस बीपीओ पर भूत-प्रेत का साया बताया जाता है.

Author

Recommended