कुछ दिनों पहले शाहरुख खान स्टारर फिल्म फैन' फेम और कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान नर्स बनकर कोरोना मरीजों की सेवा करने वाली एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा गंभीर स्ट्रोक और पैरालिसिस का शिकार हो गई थीं. इस वजह से शिखा की दाहिने तरफ का शरीर काम करना बंद कर दिया था और वो अपने हाथ-पैर नहीं उठा पा रही थीं. हाल ही में शिखा ने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट किया है. वहीं साथ ही शिखा ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें भी साझा की हैं.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए शिखा ने कहा कि, वो रिकवर कर रही हैं लेकिन प्रोसेस काफी स्लो है. शिखा ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वो अब कब चल सकेंगी. शिखा कहती है कि, 'मैं जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हूं और इस समय वो हर किसी का सपोर्ट चाहती हैं. मेरी तबीयत में सुधार तो है लेकिन प्रक्रिया काफी धीमी है। ऐसे में मुझे नहीं पता कि मैं कब चल पाउंगी.'
शिखा ने आगे कहा, 'मैं अपने शरीर को लेकर लाचार हूं पर जब भी मैं अपनी फिल्म कांचली के बारे में सोचती हूं तो मेरा दिल धड़क उठता है. हालांकि ज्यादा लोगों को इस फिल्म के रिलीज के बारे में नहीं पता है.'
बता दें कि, शिखा को 10 दिसंबर को मेजर स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उनका दांया हिस्सा पैरालाइज हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक पहले उन्हें मुंबई कूपर अस्पताल में एडमिट किया गया था. वहीं तबीयत में सुधार ना होने पर इसके बाद शिखा को KEM हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया.
(Source: Instagram/TOI)