सितम्बर में ऐसी रिपोर्ट्स थी कि सोनम कपूर आहूजा ने साउथ कोरियन फिल्म 'ब्लाइंड' के हिंदी रीमेक को साइन कर दिया है. सुजॉय घोष की कंपनी द्वारा निर्मित फिल्म का निर्देशन शाम मखीजा कर आहे हैं. महामारी के बीच सोनम के फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है.
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सोनम कपूर के क्राइम थ्रिलर की आज से शुरुआत हुयी. ब्लाइंड की शुरू से अंत तक शूटिंग स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में आज से शुरू हुयी. एक सीरियल किलर की खोज में एक अंधे पुलिस अधिकारी की कहानी ... कोस्टार्स #VinayPathak, #PurabKohli और #LillleteDubey. ब्लाइंड का निर्देशन शोम मखीजा ने किया है ... सुजॉय घोष, अविषेक घोष, मनीषा डब्ल्यू, पिंकेश नाहर, सचिन नाहर और ह्यूनवो थॉमस किम द्वारा निर्मित ... 2021 में रिलीज़ होगी.
डैडी कूल अनिल कपूर के 64 वें जन्मदिन पर दोनों बेटियों सोनम कपूर आहूजा, रिया कपूर के साथ करण बूलानी ने किया विश
SONAM KAPOOR: CRIME THRILLER STARTS TODAY... Start-to-finish shooting of #Blind - starring #SonamKapoorAhuja - commences today in #Glasgow [#Scotland]... Story of a blind police officer in pursuit of a serial killer... Costars #VinayPathak, #PurabKohli and #LilleteDubey. pic.twitter.com/kXP9FENw4l
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 28, 2020
ब्लाइंड की बात करें तो सोनम एक पूर्व पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगी जो एक दुर्घटना में अंधी हो जाती है. यह फिल्म नौ साल पहले रिलीज हुई एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसकी रीमेक में पैसा फिल्म निर्माण कंपनी वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स लगा रही है. ये कहानी है पुलिस अकादमी से निकली एक ऐसी छात्रा की, जिसकी दृष्टि चले जाने के बाद उसकी जिंदगी में एक हादसा होता है जो उसका पूरा जीवन बदल देता है. एक हिट एंड रन केस की वह इकलौती गवाह है. वह कैसे पुलिसवालों की इस पूरे केस की तफ्तीश में मदद करती है, यही कहानी का असली खेल है.
(Source: Twitter)