दीपिका पादुकोण ने 2007 में फराह खान की रोमांटिक फिल्म ओम शांति ओम के साथ सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. एक्ट्रेस ने अपनी परफॉरमेंस से से दिल जीता और शोबिज़ में अपनी एक अलग जगह बनाई. हालांकि, कुछ लोग थे जो एक्ट्रेस के एक्सेंट और उनकी एक्टिंग का मजाक बना रहे थे. अब एक जाने माने अख़बार से एक्ट्रेस ने इसी बारे में बात की है और बताया है वह इस प्रकार की बातों से प्रभावित हुई थी.
दीपिका पादुकोण ने एक जाने माने अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा, "मेरी उम्र 21 साल की थी. मैं उस वक्त एकदम कच्ची थी और मुझे सिनेमा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. लेकिन शाहरुख खान और फराह खान ने मेरा हाथ पकड़ा और हर चीज सिखाते रहे. तब एक ऐसा वर्ग भी था, जो मेरे काम की आलोचना कर रहा था. लोग ताने मारते थे कि यह तो एक मॉडल है, अच्छी ऐक्टिंग नहीं कर पाएगी. मेरी बोलने की स्टाइल का मजाक बनाया गया था. मेरे बारे में बहुत कुछ कहा गया और कई तरह की बातें लिखी गई थीं. सच्चाई यह है कि इससे मैं बहुत परेशान हुई थी. जब आप सिर्फ 21 साल के होते हैं और आपकी इस तरह से आलोचना होती है तो यह परेशान करने वाली बात होती है."
(यह भी पढ़ें: तापसी पन्नू के 'बिगिनी शूट' वीडियो को दीपिका पादुकोण ने बताया अपना फेवरेट, कहा- 'मैं फैन हो गई')
दीपिका आगे कहती हैं, 'आलोचना ने मुझे मजबूत किया। इससे मुझे कठिन परिश्रम करने और अपनी स्किल्स में सुधार करने की प्रेरणा मिली थी. सबसे बड़ी बात यह है कि इससे मेरा व्यक्तिगत विकास हुआ था. असफलताओं ने भी मुझे बहुत कुछ सिखाया. कई बार तो मैं हताश सी हो गई, लेकिन कभी मन में कड़वाहट नहीं पैदा ह . यहां तक कि मैं आभारी हूं.'
(Source: India Today)