साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण कोरोना से संक्रमित हो गए है. उन्होंने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानाकरी दी और घर पर खुद को क्वारंटीन कर लिया.उनके संपर्क में आये सभी लोगों से उन्होंने टेस्ट कराने के लिए कहा.
बयान जारी करते हुए राम चरण ने लिखा, 'मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है. कोई लक्षण नहीं है और मैं घर पर क्वारंटीन हूं. उम्मीद है जल्द ही ठीक हो जाऊंगा और मैं ज्यादा मजबूत होकर लौटूंगा.‘ इसके साथ राम चरण ने कैप्शन में लिखा, ‘सभी से निवेदन है कि जो भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना टेस्ट करा लें। स्वास्थ्य संबंधी ज्यादा जानकारी जल्द दूंगा.'
पिछले दिनों रामचरण अपने पिता चिरंजीवी की आने वाली तेलुगु फिल्म 'आचार्य' के सेट पर अचानक से पहुंचे. फिल्म प्रोडक्शन डिजाइनर सुरेश सेलवराजन ने ट्विटर पर खुलासा किया था कि राम चरण ने उनके काम की सराहना की, जो कि उनके लिए बहुत बड़ी बात है.
रामचरण की अगली फिल्म एसएस राजामौली के निर्देशन में बनीं आरआरआर है. फिल्म में जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. फिल्म 20वीं शताब्दी की शुरुआत के दो स्वतंत्रता सेनानियों अलुरी सीताराम राजू और कुमराम भीम के जीवन के आधार पर काल्पनिक कहानी बुनी गई है. इन दोनों का किरदार राम चरण और जूनियर एनटीआर निभा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस महामारी की वजह से रोक दी गई थी. करीब सात महीने बाद फिर से हैदराबाद में इसकी शूटिंग हुई है.
(Source: Instagram)