By  
on  

इरफान की फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' का पत्नी सुतापा और बेटे बाबिल खान ने शेयर किया टीजर, लिखा- 'एक बार और, आखिरी नहीं'

एक्टर इरफान खान का इस साल 29 अप्रैल को कैंसर की वजह से निधन हो गया. भले ही दिवंगत एक्टर अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी फिल्में आज भी हमें उनकी मौजूदगी का एहसास कराती है. ऐसे में इस पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली और बेहतरीन एक्टर्स में से एक की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' आने वाले नए साल यानी 2021 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ऐसे में, एक्टर की पत्नी सुतापा सिकदर और बेटे बाबिल खान को उनकी इस फिल्म को प्रमोट करते हुए देखा जा सकता है.

फिल्म के छोटे से टीजर को शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा है, "एक बार और, शायद आखिरी नहीं. #thesongofscorpions." जबकि सुतापा ने पहला पोस्टर साझा किया और लिखा, "परिमित से अनंत तक की यात्रा. #thesongofscorpions #neverthelasttime" हालांकि, फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

(यह भी पढ़ें: इरफान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स' 2021 में सिनेमाघरों में देगी दस्तक)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स की बात करें तो इसे अनूप सिंह ने लिखा और निर्देशित किया है. 'एक प्रेम, बदले की भावना और एक गीत की मुक्ति शक्ति' की कहानी इस फिल्म में इरफान ने एक ऊंट व्यापारी की भूमिका निभाई है. इसमें गोलशिफे फ़रहानी, वहीदा रहमान और शशांक अरोड़ा भी हैं. फिल्म नूरन के बारे में है, जो एक स्वतंत्र आदिवासी महिला है जो अपनी दादी ज़ुबेरा से बिच्छू-गायन की प्राचीन चिकित्सा कला सीख रही होती है. एक मिथक के अनुसार, यदि बिच्छू-गायिका अपना गीत गाती है, तो वह उसके जरिये आपको ठीक करती है और इस तरह से बिच्छू के काटने से किसी की मृत्यु नहीं होती.

(Source: Youtube/ Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive