By  
on  

Bollywood Round-up: रकुल प्रीत सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव; मुंबई लौटी कंगना रनौत ने कही सेफ फील करनी की बात; साजिद खान ने भाई वाजिद के आखिरी कंपोजीशन को बताया दिल के करीब

Bollywood Round Up: 22 दिसंबर को रकुल प्रीत सिंह कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाई गई थी. उन्होंने इसकी जानकारी अपने फैंस से शेयर की थी. वहीं अब एक्ट्रेस के फैंस के लिए राहत भरी खबर है रकुल प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बताया कि उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं दूसरी और एक्ट्रेस कंगना रनौत रविवार को मनाली स्थित अपने घर से मुंबई वापस लौट आई हैं. मुंबई पहुंचकर कंगना ने सबसे पहले मुंबा देवी और सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. साथ ही कंगना ने अपनी फोटो पोस्ट करते लिखा कि वो अब मुंबई में सुरक्षित महसूस करती हैं. कंगना की फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.  वहीं साजिद खान ने अपने दिवंगत भाई वाजिद खान के आखिरी कंपोजीशन के बारे में बात करते हुए इसे दिल के करीब बताया. 

Recommended Read: 'कबीर सिंह' फेम संदीप वांगा की अगली फिल्म में बनेगी रणबीर कपूर और सारा अली खान की जोड़ी ?

रकुल प्रीत सिंह ने कोरोना के दी मात

--------------------------------------------
रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनका कविड टेस्ट निगेटिव आया है. उन्होंने कहा कि वह नए साल का सकारात्मक तरीके से शुरूआत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि, 'यह बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि मेरे केोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है. मैं अब बिल्कुल अच्छा महसूस कर रही हूं. आपक सभी के प्यार, शुभकामनाओं और दुआओं के लिए बहुत शुक्रिया। अच्छे स्वास्थ्य और नई ऊर्जा के साथ अब नए साल की शुरूआत के लिए और इंतजार नहीं हो रहा है. वहीं मैं ये भी कहना चाहती हूं कि हमें जिम्मेदार बनना होगा, मास्क पहनने के साथ-साथ सभी प्रीकॉसन्स लेने होंगे.'

सिद्धिविनायक मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचीं कंगना रनौत 

------------------------------------------------------------------
अभिनेत्री कंगना रनौत रविवार को मनाली स्थित अपने घर से मुंबई वापस लौट आई हैं. मंगलवार को वह सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं. इस दौरान कंगना ने साड़ी पहनी हुई थी. इसके बाद कंगना रनौत ने ट्वीट कर सिद्धिविनायक मंदिर जाने की जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने जय हिंद, जय महाराष्ट्र का नारा भी दिया. कंगना रनौत ने लिखा, 'अपने शहर मुंबई के लिए खड़े होने पर आज मुझे जिस तरह का सम्मान मिला और स्वागत किया गया, उससे मैं अभिभूत हूं.  आज मैं मुंबा देवी गई और श्री सिद्धिविनायक जी का आशीर्वाद लिया। मैं बेहद सुरक्षित और प्यार से भरी महसूस कर रही हूं। जय हिंद, जय महाराष्ट्र.' 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive