अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए एक्ससाइटेड है. अनुष्का अगले महीने बच्चे को जन्म देंगी. हाल ही में एक मैगजीन के साथ इंटरव्यू में उन्होंने बच्चे की परवरिश और मीडिया अटेंशन के बारे में बात की. अनुष्का ने कहा, 'जिस तरह से हम हैं और हम जिस तरह से हम जीवन को देखते है उसमें बहुत समानताएं हैं. इसलिए मुझे लगता है कि यह हमारे लिए काम करेगा. अनुष्का ने कहा कि वो और विराट बच्चे को सोशल मीडिया से दूर रखेंगे. उन्होंने कहा, 'हमने इसके बारे में बहुत सोचा.'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'निश्चित रूप से हम अपने बच्चे को सार्वजनिक रूप से नहीं बड़ा करना चाहते. हम अपने बच्चे को सोशल मीडिया में नहीं उलझाना चाहते. मुझे लगता है कि यह एक निर्णय है जिसे आपके बच्चे को लेने में सक्षम होना चाहिए. किसी भी बच्चे को दूसरे से ज्यादा खास नहीं बनाया जाना चाहिए. वयस्कों के लिए इससे निपटना काफी कठिन है. यह मुश्किल हो रहा है, लेकिन हमें इसका पालन करना चाहते हैं.अनुष्का एक इक्वल पार्टनर की तरह विराट के साथ बच्चे की परवरिश की राह देख रही है. उन्होंने कहा, 'हम इसे माता- पिता की ड्यूटी की तरह नहीं देखते बल्कि फैमिली यूनिट की तरह देखते है. हमारे लिए, यह जरुरी है कि हमारे बच्चे को बहुत संतुलित दृष्टिकोण के साथ बड़ा किया जाए.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को पहले बच्चे के जन्म के लिए ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया आने का दिया न्योता
अनुष्का ने आगे कहा, 'एक तरह से ये पैनडेमिक अजीब तरह का आशीर्वाद साबित हुई. विराट पूरे वक्त मेरे साथ था और मैं इसे एक सीक्रेट बनाए रख पाई.'उन्होंने कहा, 'हम सिर्फ डॉक्टर के क्लीनिक जाने के लिए निकला करते थे. कोई सड़कों पर नहीं होता था तो कोई हमें रोका-टोका नहीं करता था.'
एक्ट्रेस ने बताया कि प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में वह बुलबुल के प्रमोशन के दौरान एक जूम कॉल पर थीं जब उन्हें अचानक से असहज महसूस हुआ. उन्होंने बताया कि उन्होंने तुरंत ही वीडियो कॉल कट की और अपने भाई कर्णेश को मैसेज किया, जो कि तब उस कॉन्फ्रेंस में था. अनुष्का ने कहा कि यदि वह किसी स्टूडियो या सेट पर होतीं तो सभी को तब पता चल गया होगा. एक्ट्रेस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने खुद को एक जेंडर न्यूट्रल नर्सरी डिजाइन करने में व्यस्त रखा.
एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं इन बातों में यकीन नहीं रखती कि लड़कों को ब्लू और लड़कियों को पिंक पहनना चाहिए. मेरी नर्सरी में हर तरह के रंग हैं. उन्होंने बताया कि उनकी नर्सरी की थीम जानवरों पर आधारित है.