By  
on  

तबीयत बिगड़ने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को अस्पताल में कराया गया भर्ती, सेलेब्स कर रहे ठीक होने की दुआ 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिम में एक्सरसाइज करते वक्त उनकी तबियत खराब हो गई. उन्हें हाथ और पीठ में दर्द महसूस हुआ औऱ आखों के सामने अंधेरा छा गया.

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार 48 वर्षीय सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.डॉक्टर्स ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है, उनकी हालत स्थिर है. सूत्रों के मुताबिक गांगुली की तबीयत फिलहाल स्थिर है.अस्पताल ने डॉक्टर सरोज मंडल के साथ तीन डॉक्टर का बोर्ड बनाया है, जो अब एंजियोप्लास्टी करेंगे. 

विराट कोहली ने सौरव के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए कहा, आपके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं. गेट वेल सून.' 

 

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की चीफ मिनसिटेर ममता बनर्जी बिसिकाय सेक्रेटरी जय शाह और बीसीसआई के ऑफिशियल हैंडल से दादा के ठीक होने की प्रार्थना की गयी.

 

 

 

 

(Source: Twitter/PTI)

Recommended

PeepingMoon Exclusive