By  
on  

कोर्ट के फैसले के बाद कंगना रनौत ने फ्लैट मर्ज करने के आरोपों को नकारा, बीएमसी के लिए कही प्रताड़ित करने की बात

सिविल कोर्ट ने बीएमसी द्वारा कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ के मामले में उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कंगना के 3 फ्लैटों को मर्ज करने में नियमों का उल्लंघन किए जाने की बात कही है. वहीं अब कंगना ने इस रिपोर्ट को सिरे से नकार दिया है.

कगंना ने इस खबर रिऐक्ट करते हुए ट्वीट किया. कंगना ने ट्वीट में लिखा, 'महाविनाशकारी सरकार का फेक प्रोपैगंडा, मैंने कोई फ्लैट नहीं जोड़े हैं. पूरी बिल्डिंग ही इसी तरह बनी हुआ है. हर फ्लोर पर एक अपार्टमेंट, जैसा कि मैंने यह खरीदा था. बीएमसी पूरी बिल्डिंग में केवल मुझे ही परेशान कर रही है। हम हायर कोर्ट तक लड़ाई जारी रखेंगे.' 

Recommended Read: कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' की टीम के साथ सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, अर्जुन रामपाल गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएडिस के साथ आए नजर

बता दें, मामले की सुनवाई करते हुए जज एल एस चव्हाण ने आदेश में कहा, 'कंगना रनौत ने शहर के खार इलाके में 16 मंजिला इमारत की पांचवीं मंजिल पर अपने तीन फ्लैट्स को मिला लिया था. ऐसा करते हुए उन्होंने संक एरिया, डक्ट एरिया और आम रास्ते को कवर कर दिया. ये स्वीकृत योजना का गंभीर उल्लंघन है, जिसके लिए सक्षम प्राधिकार की मंजूरी जरूरी है.’ 
(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive