टीजर और पोस्टर रिलीज के बाद ऋचा चड्ढा स्टारर पोलिटिकल ड्रामा फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' के मेकर ने आज फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है. फिल्म का लेखन और निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है. फिल्म हिंदी पट्टी के एक सूबे की महिला मुख्यमंत्री के इर्द गिर्द घूमती है जो पुरुष सत्तावादी समाज को किनारे हटा अपना रास्ता खुद बनाती है.
फिल्म में ऋचा राजनीति की दुनिया में एक युवा महिला की यात्रा और विकास की कहानी को दर्शाएंगी.फिल्म में ऋचा कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगी. फिल्म 22 जनवरी को पूरे देश में रिलीज होगी.
Get ready to witness a commoner turn into an unstoppable political enigma. #MadamChiefMinister releasing on 22nd January.
Trailer out now, tune in now – https://t.co/t6YwSkP6Bt@RichaChadha @saurabhshukla_s #ManavKaul @TSeries @subkapoor @KangraTalkies @jollynarenkumar @dkh9— Kangra Talkies (@KangraTalkies) January 6, 2021
निर्देशक सुभाष इससे पहले जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी 2 जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुभाष महिला राजनीतिज्ञ की कहानी भी पर्दे पर उतारने जा रहे हैं. वह ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए एक वेब सीरीज की रचना कर रहे हैं जो राजनीति पर आधारित होगी और सीरीज का शीर्षक सुभाष ने 'महारानी' सोचा है. इसके लिए उन्होंने अपनी ही फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' की मुख्य अभिनेत्री हुमा कुरैशी को फाइनल किया है.
(Source: Twitter)