बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स के अक्सर हैक होने की शिकायतें पुलिस के पास आती रहती हैं. कुछ वक्त पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला उर्मिला मातोंडकर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था. वहीं अब हाल ही में महाराष्ट्र पुलिस में एक्ट्रेस अमीषा पटेल का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की शिकायत दर्ज की. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक्ट्रेस के अकाउंट को रिकवर कर लिया.
वहीं मुंबई साइबर सेल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उन्हें कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर संदिग्ध रूप से इंस्टाग्राम की ओर से संदेश आया था और जब उन्होंने संदेश के साथ आए लिंक पर क्लिक किया तो वह एक फर्जी साइट पर पहुंच गईं, जिसके बाद अकाउंट पर से उनका नियंत्रण खो गया. एक अधिकारी ने आगे बताया कि, 'हैकर ने अकाउंट को ब्लॉक कर उस पर मौजूद सामग्री को डिलीट कर दिया था. हमने इंस्टाग्राम से संपर्क कर सभी सामग्री के साथ अकाउंट को बहाल करवा दिया है.'
Maharashtra Cyber helped actress Amisha Patel recover her Instagram account which was hacked through a phishing attack. pic.twitter.com/FJnH2OR8rA
— ANI (@ANI) January 5, 2021
अधिकारी ने हैकर की जानकारी देते हुए कहा कि, 'वह फर्जी लिंक नीदरलैंड के यूआरएल से भेजा गया था जबकि उसके आईपी एड्रेस की लोकेशन तुर्की मिली है. अभिनेता शरद केलकर ने भी इसी प्रकार अपने अकाउंट से नियंत्रण खो दिया है. उसे ठीक करने के प्रयास जारी है.'
(Source: Twitter)