By  
on  

पिछले साल नवंबर में भर्ती होने के बाद राहुल रॉय को अस्पताल से मिली छुट्टी, ब्रदर इन लॉ ने -कहा  वह 6- 7 महीने में ठीक हो जाएंगे 

राहुल रॉय को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है और वह घर आ गए हैं. बुधवार शाम को उन्हें वुकहार्ड अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. राहुल रॉय के डिस्चार्ज होने की जानकारी देते हुए उनके ब्रदर इन लॉ रोमीर सेन ने कहा, 'वह घर वापस आकर खुश हैं. उनकी फिजियो और स्पीच थेरेपी अभी जारी रहेगी. अभी उन्हें सही होने में कुछ वक्त लगेगा. वह 6 से 7 महीने में फिट हो जाएंगे. 

बता दें, राहुल को पिछले साल नवंबर में जम्मू-कश्मीर के कारगिल में शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक आया था. इसके बाद एयर एम्बुलेंस से उन्हें मुंबई लाया गया. जिस समय राहुल की तबीयत खराब हुयी वह  'LAC- Live The Battle' मूवी की शूटिंग कर रहे थे. इस मूवी में वह कर्नल का रोल प्ले कर रहे हैं. 

राहुल रॉय के को- स्टार निशांत मलकानी ने बताया कैसे हुआ ब्रेन स्ट्रोक, डायलॉग्स नहीं बोल पा रहे थे 

 

मुंबई लाने के बाद सबसे पहले राहुल को नानावटी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. इसके बाद उन्हें वुकहार्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रोमीर सेन कहा, 'राहुल रॉय के एडमिट होने के 45 दिन बेहद कठिन रहे हैं. हमसे ज्यादा राहुल के लिए यह कष्ट की बात रही है. उन्होंने इस बीमारी से उबरने में बहादुरी दिखाई है और संघर्ष किया है. हम उनके साथ हैं और उनकी बेहतरी के लिए प्रयास कर रहे हैं.' 

फिल्म में उनके को-स्टार निशांत सिंह मलकानी ने उनकी तबीयत के बारे में बताते हुए कहा था, 'राहुल एकदम ठीक थे. उस रात सारी कास्ट और क्रू के लोग सोने चले गए लेकिन शायद उन पर मौसम का असर हो गया क्योंकि कारगिल का तापमान इस वक्त -15 डिग्री से. था.' 

 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive