By  
on  

अली अब्बास जफ़र की मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी का किरदार जान्हवी कपूर द्वारा निभाने पर निर्देशक ने कहा, 'बोनी कपूर बहुत खुश होंगे अगर ऐसा हुआ तो' 

फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर ने उस समय सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने अपने अगले महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट- 'मिस्टर इंडिया' नाम के ट्राइलॉजी की अनाउंसमेंट की. पहले यह अनुमान लगाया गया कि यह शेखर कपूर निर्देशित अनिल कपूर और श्रीदेवी की कल्ट क्लासिक फिल्म का रीमेक है लेकिन बाद में अली ने इन ख़बरों को झूठा बताया. 

एक पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अनिल कपूर के मिस्टर इंडिया से इसका कोई लेना-देना नहीं है. यह हाई प्रोडक्शन वेल्यूज और बड़े बजट के साथ एक नयी साइंस- फिक्शन फिल्म है. हम एवेंजर्स ’जैसे किरदार बनाना चाहते हैं. यह 'मिस्टर इंडिया' अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा. 

फिल्म का निर्माण बोनी कपूर भी कर रहे हैं. इसलिए ज़फर से पूछा गया कि क्या उनके बच्चों में से कोई एक पिता के प्रोडक्शन में काम करेगा.  इसके लिए ज़फ़र ने बस इतना कहा कि अभी कलाकारों का फैसला नहीं हुआ है. यह पूछने पर कि क्या जान्हवी कपूर मां श्रीदेवी की भूमिका में नजर आएंगी, तो उन्होंने कहा, 'अभी भी शुरुआती दिन हैं, लेकिन बोनी कपूर ऐसा होने पर वास्तव में खुश होंगे.'

फिल्म का एक बहुत बड़ा हिस्सा स्पेशल इफेक्ट्स पर होगा. ओरिजिनल 'मिस्टर इंडिया' में अमरीश पुरी, सतीश कौशिक, अशोक कुमार और अन्नू कपूर सपोर्टिंग  रोले में थे और अनिल कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में थे. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive