By  
on  

भोपाल पहुंच कंगना रनौत ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात, तस्वीरों को शेयर कर लिखा- ‘अब पता चला उन्हें मामा जी क्यों कहते हैं’

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत फिलहाल अपनी आगामी एक्शन-थ्रिलर 'धाकड़' की शूटिंग शुरू करने के लिए भोपाल में हैं. रजनीश घई के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अर्जुन रामपाल भी हैं. एक्शन-थ्रिलर में कंगना एक अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो बाल तस्करी और महिलाओं के शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ती है. ऐसे में शूटिंग के लिए भोपाल में रहने के दौरान, कंगना ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. एक्ट्रेस के साथ उनकी 'धाकड़' की टीम ने भी उनका ज्वाइन किया. 

ऐसे में अपने ट्वीटर हैंडल पर तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा है, "टीम #Dhaakad माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी से मिली. आज हमें पता चला कि उन्हें प्यार से मामा जी क्यों कहा जाता है, सबसे कोमल, दयालु और उत्साहवर्धक प्रभाव."

(यह भी पढ़ें: महिंदर कौर ने कंगना रनौत के खिलाफ उन्हें शाहीन बाग की बिलकिस दादी के रूप में बताने पर मामला किया दर्ज)

सी एम ने भी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "एक्ट्रेस सुश्री @KanganaTeam और उनकी टीम ने आज निवास पर भेंटकर अपनी आगामी फिल्म धाकड़ की मध्यप्रदेश में शूटिंग के संबंध में चर्चा की. प्रदेश में इस समय बेटी बचाओ अभियान चल रहा है और मुझे खुशी है कि उनकी यह फिल्म महिलाओं और बच्चों के शोषण के खिलाफ है."

हाल ही में, मध्य प्रदेश के फ्रीडम ऑफ रिलिजन बिल 2020 और 'एंटी-लव जिहाद' कानून लागू हुआ. उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए, कंगना ने संवाददाताओं से कहा, "कई लोगों को इस कानून के साथ समस्या हो सकती है, लेकिन लोगों को समझना चाहिए कि कानून केवल उन लोगों के लिए बने हैं, जो ठगी करते हैं. यह कानून आमतौर पर होने वाले अंतर-जातीय विवाह पर लागू नहीं होगा. यह केवल उन लोगों पर लागू होता है जिन्होंने धर्म या जाति के नाम पर दूसरे व्यक्ति को धोखा दिया है. यह कानून उन लोगों की मदद करेगा जो ऐसे मामलों में ठगे जाते हैं."

(Source: India Today/Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive