By  
on  

राजद्रोह केस: कंगना रनौत और रंगोली चंदेल को बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, 25 जनवरी तक कार्रवाई और पूछताछ पर लगी रोक   

राजद्रोह केस मेंअभिनेत्री  कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गयी है. हाईकोर्ट ने 25 जनवरी तक पुलिस कार्रवाई और पूछताछ पर रोक लगा दी है. मुंबई पुलिस ने कहा कि हाईकोर्ट से कहा कि कंगना से फिर से पूछताछ करनी है, जिसपर कोर्ट ने कहा कि 25 जनवरी तक पूछताछ करने की जरूरत नहीं है. 

 बता दें, 8 जनवरी को कंगना बहन रंगोली के साथ बांद्रा पुलिस स्टेशन अपना बयान दर्ज करवाने पहुंची थी. पुलिस स्टेशन पहुंचने से पहले  कंगना ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने आरोप लगाए कि उनका मेंटली, इमोशनली और फ़िजिकली टॉर्चर किया जा रहा है.

 


 दरअसल,कंगना रनौत के खिलाफ समाज में नफरत फैलाने के लिए किए गए ट्वीट्स को लेकर FIR दर्ज कराई गई थी. ये बांद्रा कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश दिया था. इसके बाद मुंबई पुलिस  ने दोनों बहनों को पुलिस स्टेशन आकर बयान दर्ज करवाने के लिए दो बार समन भेजा था, लेकिन कंगना और रंगोली ने अलग-अलग वजह बताई थीं और हाजिर नहीं हुई थीं.   मुंबई पुलिस ने कंगना और रंगोली को कई बार समन भेजा था. 

हाईकोर्ट के कहने पर वो 8 जनवरी को अपना बयान दर्ज करवाने पहुंची.  
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive