By  
on  

करीना कपूर खान ने शेयर की सैफ अली खान के साथ Throwback फोटो, साइज जीरो फिगर की आयी याद 

करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में वह पति सैफ अली खान के साथ दिखाई दे रही हैं. यह तस्वीर 14 साल पुरानी है, जब सैफ और करीना 'टशन' फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उस समय करीना ने सैफ के साथ एक कॉन्सर्ट अटेंड किया था और उनका साइज जीरो बहुत चर्चा में था. 

फोटो शेयर करते हुए करीना ने लिखा, 'करीना ने लिखा, 'कुछ ज्यादा ही पुरानी फोटो है. सिरका, 2007 की जो जैसलमेर में हुआ था. उफ्फ यह कमर... मैं अपनी कमर की बात कर रही हूं, सैफू की नहीं. प्लीज मुझे वापस ले जाओ उस समय में. 

करीना कपूर खान के पिता रणधीर कपूर ने किया कन्फर्म, नए घर में शिफ्ट होंगे सैफीना 

 

ता दें, कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग से ही  के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी. लंबे समय तक डेट करने के बाद 2007 में सैफ और करीना ने शादी की. 2016 में करीना ने तैमूर को जन्म दिया फिलहाल वो दूसरी बार मां बननेवाली है. मार्च में वो अपने दुसरे बच्चे का स्वागत करेंगी. करीना अक्सर बेबी बंप दिखाते हुए नजर आती है. 

 

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive