By  
on  

कैफी आजमी की 102वीं जयंती पर बेटी शबाना आजमी ने किया याद; सिस्टर-इन-लॉ ऋतु नंदा को याद कर इमोशनल हुईं नीतू कपूर

कैफी आजमी की 102वीं जयंती पर बेटी शबाना आजमी ने किया याद  
कर चले हम फिदा जानो-तन साथियों, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों। जी हां, स्वतंत्रता दिवस हो या गणतंत्र दिवस, देश के वीर सपूतों को समर्पित यह गीत देशवासियों की जुबान पर होता है. अपनी शायरी, नज्म, फिल्मी गीत और पटकथा लेखन के माध्यम से अपने पैतृक गांव मेजवां, फूलपुर सहित प्रदेश और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने वाले कोई और नहीं बल्कि मशहूर शायर व फिल्म गीतकार कैफी आजमी हैं. 14 जनवरी 1919 को आज़मगढ़ के मिजवां गांव में जन्मे कैफ़ी का असली नाम अख़्तर हुसैन रिज़वी था. बचपन से ही कविताएं और शायरी लिखने के शौक़ीन कैफ़ी किशोरावस्था में ही मुशायरों में हिस्सा लेने लगे थे. वह 11 साल के थे जब उन्होंने अपनी पहली गज़ल लिखी थी. कैफी आजमी शिया घराने में एक जमींदार के घर में पैदा हुए थे. वहीं 10 मई 2002 को दिल का दौरा के कारण मुंबई में उनका हुआ.

पिता कैफी आजमी की 102वीं जयंती पर बेटी शबाना आजमी ने याद करते हुए कहा कि, 'एक बेटी के रूप में मैंने हमेशा अब्बा का साथ दिया लेकिन कविता के एक प्रेमी के रूप में मैं एक कवि और एक गीतकार के रूप में उनके काम से अभिभूत हूं. वो कभी दूसरों जैसे थे ही नहीं, लेकिन बचपन में ये बात मेरे नन्हे से दिमाग में समाती नहीं थी...न तो वो आफिस जाते थे, न अंग्रेजी बोलते थे और न दूसरों के डैडी और पापा की तरह पैन्ट और शर्ट पहनते थे-सिर्फ सफेद कुर्ता-पाजामा। वो डैडी या पापा के बजाय अब्बा थे-ये नाम भी सबसे अलग ही था-मैं स्कूल में अपने दोस्तों से उनके बारे में बात करते कुछ कतराती ही थी-झूट-मूट कह देती थी-वो कुछ बिजनेस करते हैं-वर्ना सोचिए, क्या यह कहती कि मेरे अब्बा शायर हैं? शायर होने का क्या मतलब? यहीं न कि कुछ काम नहीं करते. बचपन में मुझे अपने मां-बाप की बेटी होने की वजह से कुछ अनोखे तजुर्बे भी हुए.'

सिस्टर-इन-लॉ ऋतु नंदा को याद कर इमोशनल हुईं नीतू कपूर
ऋतु नंदा का जन्म 30 अक्टूबर 1948 में कपूर खानदान में हुआ. वो राज कपूर की बेटी थीं और रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर और रीमा जैन की बहन थीं. 14 जनवरी 2020 को 71 साल की उम्र में ऋतु नंदा का निधन हो गया था. रितु नंदा एक एंटरप्रेन्योर थीं. ऋतु नंदा की शादी इंजीनियरिंग कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजन नंदा से हुई थी। उनकी कंपनी का नाम एस्कॉर्ट्स लिमिटेड है. वहीं सिस्टर-इन-लॉ ऋतु नंदा को याद करते हुए नीतू कपूर ने एक थ्रोबैक पिक शेयर की है. जिसमें नीतू ने लिखा है कि 'मिस यू ऋतु नंदा, आज ही नहीं तुम हमेशा याद आओगी.'  इस फोटो में फिल्ममेकर करण जौहर और दिवंगत दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर नजर आ रहे है. 

(Source: Spotboye/Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive