COVID-19 महामारी के कारण, सिनेमाघर बंद रहे और डिजिटल मनोरंजन प्लेटफार्मों ने दर्शको का पूरा एंटरटेंनमेंट किया. इसे देखते हुए, फिल्मफेयर ने 2020 में अपने पहले ओटीटी अवॉर्ड्स की मेजबानी की. मनोज बाजपेयी जैसे दिग्गजों से लेकर यंग टैलेंट्स जैसे तृप्ति डिमरी समेत कई मशहूर हस्तियों और अच्छे शो और फिल्मों को सम्मानित किया गया. वहीं अब इसके बाद फिल्मफेयर ने इंडस्ट्री के बेस्ट टैलेंट्स और फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स 2020 के विनर्स तृप्ति डिमरी, जयदीप अहलावत, मनोज बाजपेयी, प्रियामणि और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को फिल्मफेयर मैग्जीन के जनवरी 2021 कवर पर जगह दी.
वेब सीरीज पाताल लोक इस अवॉर्ड शो में सबसे हिट रही. अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस में बनी पाताल लोक को कई बढ़िया केटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. इसके अलावा पाताल लोक के एक्टर जयदीप अहलावत को उनकी बढ़िया परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्टर इन अ ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड मिला. वहीं राइटर सुदीप शर्मा को बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी दिया गया था. पाताल लोक के अलावा मनोज बाजपेयी की सीरीज फैमिली मैन ने भी कई अवॉर्ड्स जीते. इस सीरीज के लिए मनोज बाजपेयी को बेस्ट एक्टर इन ड्रामा सीरीज (क्रिटिक्स), प्रियामणि को बेस्ट एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज (क्रिटिक्स) अवॉर्ड दिया गया था.
अनुष्का शर्मा के ही प्रोडक्शन में बनी फिल्म बुलबुल भी इस अवॉर्ड शो में छाई रही थी. बुलबुल के लिए एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को Best Actor in Web Original Film (Female) का अवॉर्ड दिया गया था. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अपनी फिल्म रात अकेली है के लिए अवॉर्ड जीता. उन्हें Best Actor in Web Original Film (Male) का अवॉर्ड दिया गया. वहीं रात अकेली है को Best Film (Web Original) का अवॉर्ड मिला था.
(Source: Instagram)