जैसलमेर (राजस्थान) में अक्षय कुमार आगामी फिल्म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग कर रहे हैं. आज आर्मी डे के मौके पर अक्षय ने जवानों के साथ वॉलीबॉल खेला और मैराथन की झंडी दिखाकर रवाना किया.
अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जवानों के साथ सुबह के समय वॉलीबॉल खेलते हुए दिखाई दे रहे है. खेल के दौरान बाकी जवानों के साथ अक्षय भी काल टी- शर्ट और पैंट में दिखाई दिए.
अक्षय कुमार ने शुरू की 'बच्चन पांडे' की शूटिंग, शेयर किया फिल्म से अपना लुक
वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, आर्मी डे के मौके पर कुछ बहादुरों से मिलने और मेराथॉन को फ्लैगऑफ करने का मौका मिला. वॉलीवॉल के क्विक गेम से बढ़कर वॉर्मअप और क्या हो सकता है.
बता दें, कुछ दिन पहले अक्षय कुमार और कृति सेनन 'बच्चन पांडे' की शूटिंग के लिए जैसलमेर पहुंचे थे. सेट से दोनों सितारों ने कई तस्वीरें शेयर करते हुए शूटिंग शूर होने की जानकारी दी थी.
बच्चन पांडे को फरहान सामजी डायरेक्ट कर रहे है. अक्षय के साथ कीर्ति सेनन, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी जैसी स्टारकास्ट अहम किरदारों में नजर आएगी.
(Source: Instagram)