By  
on  

'दिद्दा- द वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर' के लेखक आशीष कौल ने कहानी चोरी के आरोप में कंगना रनौत को भेजा लीगल नोटिस, 72 घंटे में मांगा जवाब

लेखक आशीष कौल को उस समय बड़ा आश्चर्य हुआ जब कंगना रनौत ने अपनी अगली फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' की घोषणा की. यह कश्मीर की रानी दिद्दा पर आधारित है और आशीष ने दावा किया है कि वह 'द वॉरियर क्वीन ऑफ कश्मीर' नाम के बुक के एकमात्र कॉपीराइट ओनर हैं. यह खुलासा करने के एक दिन बाद अब लेखक ने एक्ट्रेस और उनकी बहन रंगोली चंदेल को कानूनी नोटिस भेजा है.

एक जाने माने पोर्टल के रिपोर्ट्स के अनुसार, आशीष ने एक्ट्रेस को  एक कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस से 72 घंटों के भीतर जवाब देने की मांग की है. नोटिस के अनुसार एक्ट्रेस द्वारा घोषणा की गयी फिल्म का किरदार और उसके  नैरेटिव टेक्स्ट वैसे ही हैं, जैसा लेखक ने 11 सितंबर 2020 को  ईमेल किया था. 

(यह भी पढ़ें: कंगना रनौत द्वारा उनकी अगली फिल्म की घोषणा के तुरंत बाद राइटर आशीष कौल ने लगाया कहानी चुराने का आरोप)

आशीष ने एक जाने माने पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'एक जानी-मानी एक्टर से सोशल एक्टिविस्ट बनीं कंगना रनौत ने मेरी किताब और कहानी को हड़पने का प्रयास किया है. वह यह दावा करती हैं कि रानी दिद्दा ऐतिहासिक शख्सियत थीं, जो सही है. लेकिन यह भी सत्य है कि रानी दिद्दा पर कल्हण ने ही दो पन्नों में राजतरंगिणी में लिखा था. इसके अलावा किसी इतिहास में उनका जिक्र नहीं है. मैंने 6 साल का वक्त इस किताब को लिखने, डॉक्युमेंटेशन और रिसर्च में लगाया है.'

आशीष ने आगे कहा था, 'कंगना यह भी दावा कर सकती है कि दिद्दा एक ऐतिहासिक शख्सियत है, जो इस तथ्य को छोड़कर सच है कि दुनिया में कोई भी इतिहासकार, कल्हान के अलावा, जिसने उस पर सिर्फ दो पृष्ठ नहीं लिखे हैं, और मुझे, जिसने अनुसंधान और प्रलेखन पर छह साल बिताए , जो उसके बारे में जानकारी रखते हैं. अपने अधिकारों के लिए लड़ने वाली कंगना क्या मेरे जैसे राइटर के अधिकारों का खुलेआम हनन नहीं कर रही हैं. मुझे तो कुछ समझ नहीं आ रहा है, मैं आपसे क्या कहूं. कंगना ने अधिकारों का घोर उल्लंघन किया है; यह गैरकानूनी है और उसी देश के IPR और कॉपीराइट कानूनों का पूर्ण उल्लंघन है. मुझे यह बहुत भयावह और छुपा हुआ लगता है और मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि कंगना ने चोरी की है.'

(Source: Times Of India)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive