By  
on  

Guru Gobind Singh Jayanti 2021: प्रकाश पर्व पर अजय देवगन, तापसी पन्नू समेत इन सितारों ने फैंस को दी शुभकामनाएं

गुरु गोबिंद सिंह सिख धर्म के 10वें गुरु, दार्शनिक और कवि हैं. उन्‍होंने खालसा वाणी - "वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह" दी. बैसाखी के दिन 1699 में उन्‍होंने खालसा पंथ की स्‍थापना की थी. उन्‍होंने सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को भी पूरा किया था. गुरु गोबिंद सिंह की गिनती महान लेखकों और रचनाकारों में होती है. उन्‍होंने 'जाप' साहिब, 'अकाल उस्‍तत', 'बिचित्र नाटक', 'चंडी चरित्र', 'शास्‍त्र नाम माला', 'अथ पख्‍यां चरित्र लिख्‍यते', 'ज़फ़रनामा' और 'खालसा महिमा' जैसी रचनाएं लिखीं. 'बिचित्र नाटक' को उनकी आत्‍मकथा माना जाता है, जो कि 'दसम ग्रन्थ' का एक भाग है.  20 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जयंती मनाई जा रही है. वहीं सेलेब्स ने अपने फैंस को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर बधाइयां दी हैं. आज सिखों के अंतिम धर्म गुरु गोबिंद सिंह जी की 354वीं जयंती मनाई जा रही है.

सुपरस्टार अजय देवगन, सनी देओल, दिलजीत दौसांज, तापसी पन्नू समेत कई सेलेब्स ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर फैंस को बधाइंया दी. अभिनेत्री तापसी पन्नू ने पंजाबी भाषा में गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होने लिखा है.. आपके जीवन में खुशियाँ लाएँ गुरुपुरब ! तो सनी देओल ने इस दिन की शुभकामनाएं देते हुए गुरु गोबिंद सिंह जी का एक कथन लिखा है.

Recommended Read: Video: 'ऐसा पहली बार हुआ है कि सलमान खान ने कागज जैसी कोई फिल्म प्रोड्यूस की है'- संदीपा धर

 

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive