.jpg)
नताशा दलाल और उनके परिवार के साथ अब वरुण धवन का परिवार भी बेटे की शादी के लिए मुंबई से अलीबाग के लिए रवाना हो गया है. धवन फैमिली अपनी गाड़ी में बैठकर अलीबाग के लिए रवाना हुयी है. वरुण के बड़े भाई रोहित धवन- भाभी जानवी धवन और भतीजी एक गाड़ी में बैठकर रवाना हुए और पिता डेविड धवन और मां लाली धवन एक गाड़ी में बैठकर रवाना हुए.
2021 की पहली बॉलीवुड शादी के लिए वेन्यू और मेहमानों की लिस्ट तैयार हो गयी है. 24 जनवरी, रविवार को वरुण और नताशा की ग्रैंड वेडिंग होगी, जिसमें बॉलीवुड से भी कुछ मेहमान के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.
बता दें, कुछ देर पहले नताशा अपने परिवार के साथ अलीबाग के लिए रवाना हुयी. नताशा के साथ उनकी शादी का जोड़ा भी उनका स्टाफ लेकर निकल रहा था, जिसकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
वरुण के चाचा अनिल धवन भी परिवार के साथ स्पॉट हुए. उनकी बेटी और वरुण की कजिन अंजलि धवन को भी देखा गया.
(Source: Viral Bhayani)