By  
on  

अक्षय कुमार ने 72वें रिपब्लिक डे पर लॉन्च किया FAU-G गेम, वीडियो जारी कर कहा- 'दुश्मन का सामना करो, अपने देश के लिए लड़ो'

72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सुपरस्टार अक्षय कुमार मोबाइल एक्शन गेम फीयरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स (FAU-G) लॉन्च किया है. अक्षय कुमार ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी. अक्षय ने एक वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा 'दुश्मन का सामना करो, अपने देश के लिए लड़ो. हमारे ध्वज की रक्षा करो. भारत का सबसे एंटीसिपेटेड एक्शन गेम Fearless and United Guards FAU-G. आज ही अपना मिशन शुरू करें.'

अक्षय ने गेम का एक वीडियो भी साझा किया है. वीडियो में गलवान घाटी का जिक्र किया गया है. इसमें दिखाया गया है कि गलवान घाटी में देश का झंडा गायब हो जाता है. जिसके बाद जवानों की दुश्मनों से झड़प हो जाती है. भूस्खलन से गिरी चट्टानों की वजह से कई जवान घायल हो जाते हैं. इसमें एक लेफ्टीनेंट के शरीर पर गंभीर चोटें आती हैं. इसमें एक जवान कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि भारतीय सेना बिना लड़े कभी हार नहीं मानती और भारतीय फौजी कभी पीछे नहीं हटता. आखिर में वीडियो में सुना जा सकता है. बहादुरी, भाईचारे और भारत के लिए FAU-G.

Recommended Read: अक्षय कुमार ने अनाउंस की अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' की रिलीज डेट, अगले साल 26 जनवरी को देगी दस्तक 

रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल प्ले स्टोर पर FAU-G के 50 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. इनमें से 10 लाख प्री-लॉन्चिंग के दौरान सिर्फ 24 घंटे में हो गए थे. FAU-G के डेवलपर nCore ने ये जानकारी शेयर की है. इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन नवंबर के अंत से शुरू कर दिया गया था. FAU-G को पब-जी के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. 
(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive