नवंबर 2018 में जब दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट की उस समय उन्होंने सभी को हैरान कर दिया. नवंबर 14 और 15 तारीख को कपल ने कोंकणी और सीधी तरीके से शादी की. इटली के लेक कोमो ने दोनों ने शादी की, इसके बाद मुंबई में 2 और बेंगलुरु में एक रिसेप्शन दिए गए. शादी में दीपिका के सब्यसाची लहंगे के साथ- साथ उनकी मेहंदी का ध्यान आकर्षित किया. अपनी मेहंदी के लिए दीपिका ने बॉलीवुड मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नांगड़ा का चुनाव किया.
अपने हालिया इंटरव्यू में वीणा ने बताया कि जब वह दीपिका के हाथों में मेहंदी रचा रही थी तब रणवीर ने उनसे क्या कहा था. वीणा ने बताया, 'रणवीर जी ने कहा एक क्वीन को दूसरी क्वीन मेहंदी लगा रही है, वो भी इटली में. वाह क्या बात है. एक घूमना भी रखा था. ये जवानी है दीवानी के बाद मैंने दीपिका जी से कहा था, आपकी शादी की मेहंदी मैं लगाउंगी. जब वह इटली में टी उन्होंने मुझे बुलाया और कहा, मैंने आपसे वादा किया था और आपको बुलाया.
वीणा ने लोटस ट्रेंड के बारे में भी बात शिल्पा शेट्टी की शादी से शुरू हुयी थी. उन्होंने बताया, 'शिला शेट्टी की शादी के बाद लोटस ट्रेंड की शुरुआत हुयी. वो अपनी मेहंदी सेरेमनी पर अपने हाथ पर मां लक्ष्मी की फोटो चाहती थी. उन्होंने बोला था लक्ष्मी जी से मेहंदी स्टार्ट करना है. हमने कहा भगवान् को हाथ में नहीं कर सकते क्यूंकि हम खाते है.उन्हें लोटस पैटर्न चाहिए था, जो हमने शुरू किया था. कमल से शुरू करवाया जिसपर मां लक्ष्मी विराजमान होती है.
बता दें, हाल ही में वीणा ने वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी में दूल्हा और दुल्हन को मेहंदी लगायी थी.