By  
on  

रोहित रॉय ने फादर-इन-लॉ और गुजराती थिएटर लीजेंड अरविंद जोशी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, इस तरह कहा 'अलविदा'

शरमन जोशी के पिता और गुजराती थिएटर आर्टिस्ट अरविन्द जोशी का 29 जनवरी को निधन हो गया है. अरविंद जोशी का निधन मुंबई नानावटी हॉस्पिटल में हुआ था. वहीं अरविंद जोशी की बेटी मानसी जोशी ने अभिनेता रोहित रॉय से शादी की है. वह अभिनेत्री सरिता जोशी के बहनोई और अभिनेत्री केतकी दवे के चाचा थे. वहीं अरविंद जोशी के निधन पर दिग्गज कलाकार के दामाद रोहित रॉय ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए इमोशनल नोट लिखा है. 

रोहित ने अपने ससुर को खोने के बाद अपना दुख व्यक्त किया है. रोहित ने इंस्टाग्राम पर अरविंद जोशी की एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'एक और लीजेंड हमने खो दिए. मैने अपने फादल इन लॉ खोए तो गुजराती थिएटर ने अपना एक नगीना खो दिया. उन्हें गुजराती रंगमंच का सम्राट माना जाता है. दुनिया से एक अच्छे इंसान का जाना दुख देता है. मुझे यकीन है कि आप उपर जाकर मेरे पिताजी से टकराएंगे और जब आप ऐसा करेंगे, तो मेरे पिताजी को मेरी तरफ से गले लगाना.'

अभिनेता शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी का हुआ निधन, परेश रावल ने जताया दुःख 

बता दें, शरमन के पिता जानेमाने गुजराती थिएटर आर्टिस्ट है. शरमन की शादी प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा से हुयी है. शरमन थ्री इडियट्स, रंग दे बसंती और गोलमाल जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. शरमन ने साल 1999 से फिल्म ‘गॉडमदर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म इंडस्ट्री में कमा करते हुए उन्हें दो दशक से ज्यादा का समय हो गया है फिर भी वो खुद को एक आउटसाइडर मानते हैं. हाल ही में न्यूज़ एजेंसी आईएनएस से बात करते हुए शरमन ने कहा था ‘मुझे अभी भी महसूस होता है कि मैं एक आउट साइडर हूं. मैं समझता हूं कल को मेरे बच्चों के मेरे फिल्मे इंडस्ट्री में होने का फायदा मिलेगा. मैंने इस इंडस्ट्री में जो रिश्ते बनाए हैं उसका फायद मेरे बच्चों के मिलेगा. 

(Source: Instagram) 

Recommended

PeepingMoon Exclusive