By  
on  

हंसल मेहता ने फिल्म 'सिमरन' को बताया अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती, कंगना रनौत ने किया रिएक्ट, कहा- 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का'

फिल्ममेकर हंसल मेहता सोशल मीडिया पर तमाम मुद्दों पर बेबाक होकर अपनी राय रखते हैं. हाल ही में फिल्ममेकर ने एक बार फिर कंगना रनौत स्टारर 'सिमरन' को अपनी बड़ी गलती बताते हुए एक ट्वीट किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल को भी सपोर्ट करना उनकी बड़ी गलती थी. वहीं इसके बाद कंगना कहा पीछे रहने वालों में थी. एक्ट्रेस ने भी हंसल के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए तंज कस दिया. 

पूरा मामला शुरू हुए अन्ना हजारे द्वारा क्रेंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ अनशन टालने से. दरअसल एक जर्नलिस्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'अन्ना हजारे ने देवेंद्र फडणवीस और कैलाश चौधरी से मुलाकात के बाद रालेगण सिद्धि में आमरण अनशन के अपने फैसले को वापस ले लिया है. वह 30 जनवरी से अनशन के लिए बैठने वाले थे.' इस ट्वीट के रेप्लाइ में हंसल मेहता ने हंसी वाली इमोजीज बनाए. फिर हंसल मेहता ने शनिवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने विश्वास के साथ अन्ना हजारे को सपॉर्ट किया था, जैसे अरविंद को किया था. मुझे इस बात का दुख या पछतावा नहीं है. हम सभी गलतियां करते हैं. मैंने भी सिमरन बनाई थी.' 

कंगना रनौत सिल्वर स्क्रीन पर निभाती दिखेंगी पहली महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका

फिर इसके बाद कंगना रनौत ने हंसल मेहता के एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है, 'यह सही है हंसल सर. यहां तक कि आप भी इस बात से सहमत होंगे कि मैं आपके साथ खड़ी रही और अब आप इस तरह की बात कर रहे हैं. ऐसा फील आ रहा है, जैसे मैं 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का' गा रही हूं.'

 

वहीं कंगना के इस ट्वीट के जवाब में हंसल मेहता ने फिर से अपनी बात रखी है. हंसल मेहता ने लिखा है, 'पहली बात तो यह कि यह ट्वीट आपके बारे में नहीं है. दूसरी बात यह है कि फिल्म के बाद कुछ चीजें ऐसी हुई थीं, जिनसे मैं काफी हर्ट हुआ था. उनकी वजह से फिल्म बनाने पर मुझे बेहद पछतावा हुआ था. आपने जो कहा और किया वह बहुत अच्छा है. उसके लिए आपके प्रति सम्मान है.'

 

बता दें कि, इससे पहले हंसल मेहता ने साल 2017 में आई फिल्म सिमरन को लेकर कहा छा कि, 'मुझे कई बार लगता है कि मैंने उसे नहीं बनाया. वह मेरी जरूरत नहीं थी. वह मेरे करियर में एक गैर-जरूरी चीज थी. मैं उससे दुखी हूं. मैं इससे कहीं अच्छी फिल्म बना सकता था. उसमें एक अच्छी फिल्म होने की क्षमता थी. मैं उसे लेकर दुखी हूं और यह कठिन समय है. फिल्म के रिलीज होने के बाद मुझे थेरेपी लेनी पड़ी थी और उससे मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा था.'
(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive