बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत, जो अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में ट्विटर के लिए क्रिटिकल रही हैं, ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह क्यों अपने (आत्म-सम्मान) के साथ समझौता कर इसे इस्तेमाल करना जारी रखी हैं. उनके मुताबिक, इसकी वजह उनका देशभक्त होना है.
एक भारत-पाक से जुड़ी न्यूज़ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा है, "और यही वजह है कि हम जैसे लोग अपने आत्मसम्मान से समझौता कर इस बेहूदा, अत्याचारी और पक्षपाती कम्युनिस्ट प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बने रहना चुनते हैं. क्योंकि वे आपको नहीं बताएंगे और अगर हम बताएंगे तो कौन बताएगा? देश से बढ़कर कुछ भी नहीं. जय हिंद.''
And that’s why people like us compromise on our self respect and choose to stay on this ridiculous, atrocious and in your face bias communist platform twitter. Because they won’t tell you and if we don’t, then who will ? Desh se badhkar kuch nahin.... Jai Hind https://t.co/zWFfCou53K
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 1, 2021
(यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा जावेद अख्तर और कंगना रनौत के बीच चल रहा 'मानहानी' का संग्राम, मुंबई मजिस्ट्रेट कोर्ट ने एक्ट्रेस को भेजा नोटिस)
वर्क फ्रंट पर एक्ट्रेस रजनीश घई की जासूसी थ्रिलर, धाकड़ की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में हैं. इसके अलावा उनके पास पाइपलाइन में कई अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिसमे जिनमें थालाईवी, तेजस, मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर एक बायोपिक शामिल हैं.
(Source: Twitter)