By  
on  

मलेरिया से जूझते हुए कृति खरबंदा ने की थी इस फिल्म की शूटिंग, 6 किलो तक घट गया था वजन 

पिछले साल जहां ज्यादातर लोग कोरोना से जूझ रहे थे वहीं कृति खरबंदा भी एक बीमारी के ग्रस्त में आ गयी थी. पिछले साल नवंबर में उन्हें मलेरिया हो गया था. 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कृति ने कहा- 'नवंबर 2020 में मुझे मलेरिया के बारे में पता चला और मुझे तीन हफ्तों के लिए पूरी तरह बेड रेस्ट के लिए कहा  गया. हालांकि, मैं नहीं चाहती थी कि मेरी वजह से 14 फेरे का शेड्यूल डिस्टर्ब हो. इसलिए मैंने जोर दिया कि हम शेड्यूल के अनुसार शूट शुरू करें. जब मैंने शूटिंग की शुरुआत की थी तब मुझे मलेरिया हुए मुश्किल से 10 दिन का समय बीता था. हम लखनऊ में थे, दिन में लगभग 18 घंटे शूटिंग करते थे.

'मेरा 6 किलो वजन कम हो गया और स्ट्रैस मेरी बॉडी और स्किन पर दिखने लगा. मैं खुश थी कि मैं शेड्यूल कंप्लीट कर पाई. पूरी टीम के सपोर्ट के बिना मैं ये नही कर सकती थी. 

 

 

'14 फेरे' में कृति के को स्टार विक्रांत मेस्सी की तारीफ़ करते हुए कृति ने कहा, 'अगर आप ऐसे को-स्टार के साथ काम करते हैं जिसके अंदर बहुत सी चीजें कॉमन हो. तो तालमेल बैठाने आसान होता है और काम भी मुश्किल नहीं रहता. विक्रांत न केवल शानदार एक्टर हैं बल्कि वो ग्रेट को-स्टार हैं. हमारे बीच अच्छी बॉन्डिंग बनी. हमने साथ में काफी मस्ती की. हमारे फ्री टाइम में हम क्रिकेट और कार्ड्स भी खेलते थे. 

 

(Source:  Times Of India)

Recommended

PeepingMoon Exclusive