बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर, जिन्होंने जुलाई 2018 में ईशान खट्टर के साथ शशांक खेतान की फिल्म धड़क से धमाकेदार डेब्यू किया था, वह सबसे होनहार यंग एक्ट्रेसेस में से एक बनकर सामने आईं हैं. हालांकि, एक्ट्रेस, अपने समकालीनों की तरह ही अक्सर तुलना के दायरे में होती हैं. हाल ही में, एक जाने माने अख़बार से बात करते हुए, जान्हवी ने कहा कि जब दर्शक उन्हें उस तरह पसंद करते हैं, जैसा वह उनकी मां दिवंगत दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी को करते थे, तो उन्हें लगता है कि वह उनकी हैं.
जान्हवी ने कहा, "मैं अपने काम पर ध्यान केंद्रित करती हूं और वही करती हूं जो मुझे अपनी क्षमताओं से सबसे ज्यादा पसंद है. मैं उन अवसरों की तलाश में हूं जहां मैं सर्वश्रेष्ठ हो सकती हूं. प्रतिस्पर्धा का मतलब अलग-अलग लोगों से अलग होता है. यह जरूरी नहीं कि बॉक्स ऑफिस नंबर हो. अगर आप जानते हैं, तो आप जानते हैं, शायद यह एक अवॉर्ड या फिर फीलिंग की आपको दर्शकों द्वारा प्यार मिल रहा है. जब आपके पास वह है, तो आप सिर्फ जानते हैं. जब वे आपको पसंद करते हैं, जैसे कि वे मेरी मां (दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी) को करते हैं, तब आपको लगता है कि आप उनके हैं."
(यह भी पढ़ें: ड्रेस की फिटिंग को लेकर परेशान हुईं जान्हवी कपूर; कार्तिक आर्यन ने फैंस से पूछा- 'बाल और टूथ पेस्ट का ऐड कर ही सकता हूं')
वर्क फ्रंट पर, जान्हवी को आखिरी बार डिजिटल रूप से रिलीज़ हुई फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में देखा गया था. वह आने वाले समय में गुड लक जेरी में नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग पंजाब में फिलहाल की जा रही है.
सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा डायरेक्ट की जाने वाली और पंकज मट्टा द्वारा लिखित इस फिल्म में दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, नीरज सूद और सुशांत सिंह भी हैं. अन्य फिल्मों की बात करें तो उसमे रूही अफज़ाना और दोस्ताना 2 का नाम शामिल है.