By  
on  

सुष्मिता सेन के 15 साल एज गैप पर बोले बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल, बताया अपने परिवार का रिश्ते पर रिएक्शन

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल में से एक है. सुष्मिता और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल की उम्र के बीच 15 साल का अंतर है. बावजूद इसके यह कपल न सिर्फ मैच्योर बल्कि प्यार से चीजों को डील करते हुए अपने रिश्ते को मजबूत बनाया हुआ है. हाल ही में रोहमन ने अपने करियर,  सुष्मिता से 15 साल के एज गैप, पहली मुलाकात, उनकी फैमिली का रिश्ते पर रिएक्शन से लेकर शादी की प्लानिंग को लेकर भी बात की है. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए रोहमन ने कहा कि, 'मैं कभी ऐक्टर नहीं बनना चाहता था. मैंने म्यूजिक वीडियो एक मॉडल के तौर पर किया, मुझे इसमें ऐक्टिंग नहीं करनी थी. सामान्य तौर पर यह माना जाता है कि मॉडल्स आखिर में ऐक्टिंग में जाना चाहते हैं. मैंने कुछ क्लासेज अटेंड कीं लेकिन जल्द ही महसूस हो गया कि एक्टिंग मुझे नहीं खींच पा रही है.'

म्यूजिक वीडियो से डेब्यू करने पर सुष्मिता सेन ने की अपने 'जान' रोहमन शॉल की तारीफ, कहा- 'Proud of you jaan'

वहीं रोहमन ने सुष्मिता से पहली मुलाकात को लेकर बताया कि, 'मेरी जड़ें कश्मीर से जुड़ी हैं लेकिन मैं नैनीताल में पला-बढ़ा हूं. मैंने बचपन में वहीं पढ़ाई की फिर इंजीनियरिंग पढ़ने के लिए देहरादून चला गया. मेरे कॉलेज के आखिर में एक दोस्त ने मॉडलिंग के बारे में बताया. पांच-छह साल बाद मैं मुंबई आ गया और दो साल बाद मेरी मुलाकात सुष्मिता से हो गई. सुष्मिता से मिलने के बाद मुझमे एक इंसान के तौर पर काफी बदलाव आया है.'

जब सुष्मिता से शादी के प्लान के बारे में पूछा गया तो रोहमन ने बताया, सुष्मिता उनकी बेटियां और मैं परिवार की तरह ही हैं. मैं बच्चों के पिता की तरह हूं. कभी मैं उनका दोस्त बन जाता हूं और कभी उनसे झगड़ता भी हूं. हम एक सामान्य परिवार की तरह रहते हैं और इसे एंजॉय कर रहे हैं. इसलिए हम इस तरह के सवालों में नहीं पड़ते कि 'आप शादी कब कर रहे हो'. जब शादी होगी, हम इसे छिपाएंगे नहीं.

वहीं रोहमन ने अपनी फैमिली के रिएक्शन औऱ 15 साल के एज गैप पर भी बात करते हुए कहा कि, 'शुरुआत में मेरे परिवार को मीडिया में तस्वीरें आने के बाद पता चला था. मेरा परिवार बहुत समझदार है और मेरे हर फैसले में साथ है.' वहीं  एज गैप पर रोहमन ने कहा, पुरुषों को मैच्योरिटी चाहिए होती है क्योंकि वह किसी भी उम्र में मच्योर नहीं होते। जब एक स्ट्रॉन्ग महिला आपके जीवन में आती है तो अहसास होता है कि आप बहुत कुछ करने में सक्षम हैं.'
(Source: Bombay Times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive