By  
on  

किसान आंदोलन का सपोर्ट करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने दिया रिएक्शन, कहा- 'खामोश रहना, जुल्म करने वाले की तरफदारी करना है'

पिछले काफी समय से किसान दिल्ली की सीमाओं पर किसान बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. कई इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज इस आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं हाल ही में बॉलिवुड के दिग्गज कलाकाल और अपनी राय बेबाकी से रखने वाले नसीरुद्दीन शाह ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा है कि बॉलिवुड सेलेब्स की खामोशी एक तरह से जुल्म करने वाले का सपोर्ट करना है. नसीरुद्दीन शाह ने कहा है कि इन दिग्गजों को अपनी दौलत खोने का डर सता रहा है. आखिर जब उन्होंने 7 पीढ़ियों के लिए कमा रखा है तो कितना खो देंगे? 

एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, 'यदि किसान सर्दी में बैठे हैं तो हम यह कह कर चुप नहीं रह सकते कि हमें फर्क नहीं पड़ता है. जब सब कुछ तबाह हो जाएगा तो आपको दुश्मनों शोर से ज्यादा दोस्तों की खामोशी चुभेगी. खामोश रहना जुल्म करने वाले की तरफदारी करना है. हमारे फिल्म इंडस्ट्री के जो धुरंधर लोग है, वो शांत बैठे हैं. उन्हें लगता है कि वे बहुत कुछ खो सकते  हैं. आपने इतना धन कमा लिया है कि आपकी 7 पीढ़ियां  बैठकर खा सकती हैं. फिर कितना खो दोगे आप?'

PeepingMoon Exclusive: दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने साइन की डिज्नी + हॉटस्टार की 'कौन बनेगा शेखावाटी', लारा दत्ता और कृतिका कामरा के साथ आएंगे नजर


कोरोना काल में प्रवीसा मजदूरों के पलायन का जिक्र करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की तस्वीरें देखकर दिल टूटता था. उन्हें मारकर भगाने वाले पुलिसवाले भी तो आखिर इसी तबके के थे. फिल्म इंडस्ट्री की बात है तो किसी ने रूल निकाला कि आप 65 के हों तो आप काम नहीं कर सकते. मुझे ख्याल आता था कि जो 65 साल का लाइट बॉय है, उसका और उसके परिवार का क्या होगा.'
बता दें कि रिहाना, मिया खलीफा, मीना हैरिस और ग्रेटा थनबर्ग के किसानों के समर्थन में ट्वीट किए जाने के बाद अक्षय कुमार, करण जौहर, अजय देवगन और सुनील शेट्टी जैसे कलाकारों ने सरकार का सपोर्ट करते हुए किसान आंदोलन को भारत का आंतरिक मामला बताया है और बातचीत से इसका हल निकलने की उम्मीद जताई है.
(Source: Jamil Gurlez's Interview)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive