By  
on  

अनुष्का शर्मा निभा रही हैं मम्मा ड्यूटी, तस्वीर शेयर कर दिखाई अपनी नई और पसंदीदा एक्सेसरी की झलक

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 जनवरी को अपनी बेटी के आगमन के साथ अपनी जीवन में खुशियों का स्वागत किया. कपल ने अपनी बच्ची का नाम वामिका रखा और अब, वे उसके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं. जहां, कपल के फैंस के लिए यह किसी नार्मल संडे की तरह है, वहीं अनुष्का अपनी मम्मा ड्यूटी निभा रही हैं.

एक्ट्रेस ने आज सुबह अपनी बेबी के कपड़े के साथ अपनी एक सेल्फी शेयर की है. अनुष्का इस दौरान काली पैंट और टी में नजर आ रही हैं. जबकि, शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "फिलहाल की पसंदीदा एक्सेसरी - बर्प क्लोथ!" तस्वीर में हम अनुष्का के आलीशान घर की खूबसूरत झलक भी देख सकते हैं. 

(यह भी पढ़ें: अमूल ने सेलिब्रेट किया अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी के जन्म का जश्न, कहा- 'वामिका...बड़ी होकर Yummy खा')

पिछले दिनों अनुष्का ने बेटी के नाम से पर्दा उठाते हुए पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, "हम प्यार करते हुए एक साथ रहे, हमारे प्यार और विश्वास को 'वामिका' के आने से एक नया मुकाम मिला है. कुछ ही मिनटों में आंसू, खुशी, चिंता और आनंद हर एक चीज का एहसास हुआ. हमारी नींद गायब है लेकिन दिल भरा है. आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं के लिए दिल से शुक्रिया.' 

इसपर कमेंट करते हुए डैडी विराट ने लिखा था, "एक फ्रेम में मेरी पूरी दुनिया."

(Source: Instagram)

Author

Recommended