डांस कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर रेमो डिसूजा ने अपनी हिट फिल्म सीरीज 'एबीसीडी' के तीसरे पार्ट पर काम शुरू कर दिया है. रेमो डिसूजा ने खुद इस संबंध में फैंस को नई जानकारी दी है. एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए रेमो ने बताया कि वह फिल्म की स्क्रिप्ट पर लगातार काम कर रहे हैं. बता दें कि इस इस फिल्म का पहला पार्ट आठ साल पहले रिलीज हुआ था.
लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए रेमो ने कहा कि, 'जाहिर तौर पर आपको तीसरा पार्ट देखने को मिलेगा. मैं इस सीरीज के तीसरे पार्ट को लेकर लगातार प्लानिंग कर रहा हूं. हम अभी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और ये तकरीबन तैयार हो चुकी है. हम जल्द ही इसकी घोषणा भी कर देंगे. इस बार एबीसीडी डिजनी के साथ आएगी, इसलिए हम चाहते हैं कि यही टाइटल वापस आए. संभावना ये है कि हमें ये टाइटल मिल जाएगा.'
रंगभेद का शिकार होने पर बोले रेमो डिसूजा, कहा- मेरे रंग पर उन कमेंट्स ने मुझे आगे बढ़ने में मदद की
रेमो ने आगे कहा, 'हमें ये टाइटल मिलेगा और हम इसे एबीसीडी3 ही बुलाएंगे. जहां तक फिल्म में इस बार काम करने जा रही स्टार कास्ट की बात है तो अभी मैं नामों को लेकर कोई ऐलान नहीं कर सकता, लेकिन हां, इतना कह सकता हूं कि इस बार ये कोई डांसर ही होगा.'
रेमो द्वारा निर्देशित फिल्म 'ABCD: एनी बडी केन डांस' फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया था।.इस सीरीज का पहला भाग 2013 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था. यह उस दौर की हिट फिल्म साबित हुई थी. इसमें कई दिग्गज कोरियोग्राफरों को एक साथ देखा गया था. इस फिल्म में प्रभु देवा, गणेश आचार्य, धर्मेश, सलमान युसफ खान और लॉरेन गॉटिलेब जैसे कलाकार शामिल थे.
इसके बाद साल 2015 में वह इस फिल्म का दूसरा पार्ट लाए लेकिन इस बार रेमो ने इसमें एक बड़ा बदलाव कर दिया. फिल्म को लीड रोल में रेमो ने दिए वरुण धवन और श्रद्धा कपूर जैसे बड़े सितारे. इसके बाद साल 2020 में रेमो स्ट्रीट डांस 3डी लेकर आए और इस बार भी उन्होंने वरुण धवन को ही लीड रोल में कास्ट किया था. हालांकि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई.
(Source: TOI)