By  
on  

आशुतोष गोवारिकर ने राजीव कपूर के निधन पर शोक किया व्यक्त, कहा- 'राम तेरी गंगा मैली के दिनों से, मैं उनका बहुत बड़ा फैन था'

फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर ने शोक व्यक्त करते हुए दिग्गज अभिनेता राजीव कपूर को उनके दुखद निधन के बाद कुछ इस तरह याद किया है. अपने विचारों को साझा करते हुए और अभिनेता को याद करते हुए, आशुतोष गोवारिकर ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक नोट साझा किया है. राजीव ने आशुतोष की टूल्सएड्स जूनियर के रूप में अपनी आखिरी फिल्म की थी.

जैसा कि आज 9 फरवरी को राजीव कपूर ने कार्डियक अरेस्ट से अपनी आखिरी सांस ली, जिसपर दुख जताते हुए आशुतोष गोवारिकर ने बताया है कि एक्टर उनके प्रोडक्शन के टूल्सएड्स जूनियर में आखिरी बार अपना प्रदर्शन नहीं देख सके.

(यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर के अंकल राजीव कपूर की निधन की खबर आते ही मालदीव वेकेशन को बीच में छोड़ मुंबई लौटी आलिया भट्ट)

अभिनेता को याद करते हुए, आशुतोष गोवारीकर ने कहा, "उनकी राम तेरी गंगा मैली के दिनों से, मैं राजीव कपूर का बहुत बड़ा फैन था. यह एक शानदार शुरुआत थी. मैंने कई सालों तक उस स्मृति को अपने साथ रखा और फिर लगान के बाद से हम कई बार जुड़े. और जब एक अवसर टूल्सएड्स जूनियर के रूप में आया, तब मैंने उन्हें कास्ट किया."

उन्होंने आगे कहा है, "राजीव के साथ काम करना वाकई बहुत प्यारा था. सेट पर, वह पूरी तरह से प्रोफेशनल थे. और इतनी मस्ती, गरिमा और सहजता के साथ भूमिका निभाई. वह बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे. टूल्सएड्स जूनियर में उनका प्रदर्शन सभी को हैरान करने वाला है. दुख की बात यह है कि वह उन प्रशंसाओं का आनंद लेने के लिए नहीं होंगे, जो उन्हें निश्चित रूप से प्राप्त होने वाली थीं. मेरी टीम ने इसकी प्रमोशन के लिए कुछ दिनों पहले उनसे बात की थी, ताकि उनका इंटरव्यू सेट किया जा सके. और अब, मैं अभी भी विश्वास नहीं कर सकता कि मैं उसके बारे में इस तरह की बात कर रहा हूं."

टूल्सएड्स जूनियर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारीकर द्वारा निर्मित एक प्रेरणादायक ह्यूमन स्पोर्ट्स ड्रामा है. जिसे मृदुल द्वारा लिखा और डायरेक्ट किया गया है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive