सूफिस्कोर "बोले नैना, साइलेंस स्पीक" नाम का एक एल्बम लेकर आया है, जिसमें संगीत किंवदंतियों और युवा प्रतिभा ने एक साथ हाथ मिलाया है. बता दें कि यह टाइटल सॉन्ग अकथनीय भावनाओं की बात करता है जो केवल आंखों से ही की जा सकती है.
ऑस्कर विजेता महान कवि गुलज़ार ने गीत और कविता के हर एक पोल में अपने इमोशन को जोड़ा है. गुलज़ार साब ने दीपक पंडित की बहुत सराहना की और उनकी रचनाओं से रोमांचित हुए हैं. उन्होंने खूबसूरत आवाज के लिए प्रतिभा की भी तारीफ की है वह उनकी आवाज को तेज धूप में सोना चमक की तरह बताया है. जाकिर जी के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी उंगलियां तबले पर सुर और ताल पैदा करती हैं.
(यह भी पढ़ें: बादशाह के साथ रश्मिका मंदाना ने अपने पहले म्यूजिक वीडियो 'टॉप टकर' का टीजर किया जारी)
इस गाने के बोल को जहां गुलजार साब ने लिखा है, वहीं दीपक पंडित ने इसे कंपोज़ और प्रतिभा सिंह बघेल ने अपनी आवाज से सजाया है. साथ ही उस्ताद जाकिर हुसैन साब ने इसे अपने कमाल के धून से खास बनाया है.
सूफिस्कोर चैनल, और रिकॉर्ड लेबल, जिसने कुछ महीनों के अंतराल में काफी लोकप्रियता हासिल की है, ने इस एल्बम को प्रोड्यूस किया है. साथ ही इसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस सहयोग ने मिलकर संगीत सुनने वालो के लिए नेक्स्ट जनरेशन के एक्सपीरियंस वाला म्यूजिक बनाया है. चैनल को सब्सक्राइब कर आप संगीत के असली जादू का अनुभव कर सकता है.