एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि पांच साल की उम्र में ब्रोन्कियल अस्थमा से उन्हें ग्रस्त पाया गया था. ऐसे में उन्होंने इस बारे में खुलकर बताते हुए एक नोट लिखा है, जिसमे उन्होंने इनहेलर के महत्व से लेकर बीमारी के कारण मुश्किलों का सामना करने के बारे में बात की है.
काजल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, "निजी तौर पर या सार्वजनिक रूप से इनहेलर (Inhalers) का इस्तेमाल करने पर शर्म करने जैसा कुछ भी नहीं है."
(यह भी पढ़ें: काजल अग्रवाल ने हॉरर फिल्म के लिए मिलाया डायरेक्टर डीके से हाथ ?)
बीमारी की वजह से कौन सी मुश्किलों से एक्ट्रेस को गुजरना पड़ा उस बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा है, "जब मुझे अपने आप में ब्रोन्कियल अस्थमा का पता चला था, मुझे अच्छे से याद है कि उस वक्त मेरी पसंदीदा चीजों को खाने से रोक दिया गया था. कल्पना कीजिए कि एक बच्चे क लिए डेयरी प्रोडक्ट्स और चॉकलेट से दूर रहना कितना मुश्किल रहा होगा. ये मेरे लिए आसान नहीं था. जैसे-जैसे मैं बड़ी हुई मुझे चीजें समझ आने लगीं. उस बीच जब भी कहीं किसी ट्रिप जाती थी तो अक्सर मेरा सामना, सर्दी, डस्ट यानी धूल, धुएं जैसी चीजों से होता था और इस वजह मझे काफी परेशानी होती थी. अस्थमा के लक्षण उभरने लगते थे या आसान भाषा में कहें कि इन चीजों के सामने आने से सांस फूलने लगती थी.'' बता दें कि हमारे देश में धूल, धुआं और प्रदूषण लगभग हर जगह है."
(Source: Instagram)