By  
on  

प्रियंका चोपड़ा का प्लास्टिक सर्जरी को लेकर छलका दर्द, बताया- 'लोग मुझे प्लास्टिक चोपड़ा बुलाने लगे थे'

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम से सभी का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज कल अपनी बुक 'अनफिनिश्ड' को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने बुक में अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल तक से जुड़ी कई अनकहीं बातें बताई हैं, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी नोज सर्जरी पर भी खुलकर बात की है और इसके पीछे की वजह पर भी रोशनी डाली है. 

बुक में इस इस बारे में प्रियंका ने कहा है, "मैं डॉक्टर के पास गई थी, जिसके पास जाने के लिए मेरे परिवारवालों ने सलाह दी थी. उन्हें मेरी नाक की नेजल केविटी में पॉलिप मिला, जिसे हटाना था. यह सिर्फ सर्जरी से ही हट सकता था. यह वैसे तो रुटीन प्रोसीजर होता है, लेकिन मेरे मामले में ऐसा नहीं हुआ. पॉलिप के लिए मैं सर्जरी करवाने गई तो डॉक्टर से गलती से मेरी नाक की ब्राइड हट गई, जिसकी वजह से नाक का ब्रिज डैमेज हो गया."

(यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने अपने उपनाम में 'जोनस' साथ जोड़ने की बताई वजह, कहा- 'मैं अपने माता-पिता की परंपरा का सम्मान करना चाहती थी')

उन्होंने बुक में इस बारे में आगे बताया है, "जब पट्टियां हटीं तो मैंने अपनी नाक की स्थिति देखी. मैं और मेरी मां, हम दोनों ही डर गए थे. मेरी असली नाक पूरी तरह से जा चुकी थी. मेरा चेहरा पूरी तरह से अलग दिख रहा था. मैं वह नहीं थी. मैं यह सब देखकर टूट गई थी और उम्मीद खो चुकी थी. मैं जब भी शीशा देखती थी तो ऐसा लगता था कि अजनबी इंसान मुझे देख रहा है और हंस रहा है."

प्रियंका चोपड़ा ने आगे लिखा, "मैं खुद को और अपने आत्मविश्वास को खो चुकी थी. मुझे लगने लगा था कि मैं इस चीज से कभी बाहर नहीं आ पाऊंगी. यह अनुभव मेरे और परिवार के लिए काफी भावुक कर देने वाला था, क्योंकि मेरे माता-पिता भी डॉक्टर थे. मुझे सबसे ज्यादा चोट इस चीज ने पहुंचाई कि मेरी नाक की सर्जरी पब्लिक अफेयर बन चुकी थी. लोग मुझे प्लास्टिक चोपड़ा बुला रहे थे. अचानक से यह नाम अखबारों और आर्टिकल्स में आने लगा था, जिसने मेरे पूरे प्रोफेशनल लाइफ में मेरा पीछा किया."

एक्ट्रेस यह भी बताती हैं, "इस चीज से निकलने के लिए मैं कई कोर्स शुरू किए थे. आज तक कर रही हूं. मैं एक पब्लिक फिगर हूं, इसका मतलब यह नहीं कि मेरी हर चीज पब्लिक की जाएगी. यह तो केवल मैं ही तय कर सकती हूं कि क्या जाना चाहिए और क्या नहीं. पॉलिपेक्टॉमी के बाद मैंने नाक ठीक करवाने के लिए कई सर्जरी कराईं. खुद को अलग तरह से पाने के बाद मैं खुश हूं."

(Source: hindustan times)

Recommended

PeepingMoon Exclusive