By  
on  

राजीव कपूर के निधन से शॉक्ड हुईं 'हिना' फिल्म में काम कर चुकी पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार, कहा- 'समझ नहीं आ रहा है क्या कहूं'

मंगलवार को 58 साल की उम्र में  हार्ट अटैक आने की वजह से राजीव कपूर का निधन हो गया. ये सभी लोग जानते है, राज कपूर के सबसे छोटे बेटे और ऋषि कपूर- रणधीर कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर हमेशा एक सफल एक्टर बनना चाहते थे. पर जितने वे टैलेंटेड थे उतने सफल नहीं हो पाए. बता दें कि राजीव एक्टर होने के अलावा एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी थे. ऐसे में उनके द्वारा प्रोड्यूस की गयी फिल्म 'हिना' में लीड रोल निभाने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस ज़ेबा बख्तियार ने निधन की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

एक्ट्रेस ने कहा है, "उनके निधन की खबर सुनकर मैं काफी हैरान हो गई हूं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहूं है. मैं डब्बू (रणधीर) के संपर्क में हूं, जो पिछले कुछ सालों से वह सब कुछ कर रहे हैं जो अपनी प्यारी मां और भाई-बहन को खो रहे हैं. मैं (राजीव) चिंपू के सीधे संपर्क में नहीं थी, लेकिन डब्बू से हमेशा उनके हालचाल पूछती रहती थी."

(यह भी पढ़ें: अंतिम संस्कार के लिए निकला राजीव कपूर का पार्थिव शरीर, रणबीर कपूर, अरमान जैन और आदर जैन ने दिया कंधा)

जेबा ने 1991 की फिल्म हिना के दौरान की यादें ताजा करते हुए कहा कि "राजीव कपूर, चिम्पू, उन्हें हर कोई इसी नाम से बुलाता था. वह बहुत संवेदनशील और दयालु व्यक्ति थे. हिना के दौरान हमने काफी समय साथ बिताया. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का था."

राजीव दिवंगत राज और कृष्णा कपूर के बच्चों में सबसे छोटे थे. उन्होंने 1983 में एक जान हैं हम से अपना डेब्यू किया था, लेकिन राम तेरी गंगा मैली से उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई थी. उसके बाद, उन्होंने आसमान, जबरदस्त, लवर बॉय और हम तो चले परदेस जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन किसी से भी उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली.

(Source: TOI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive